नई दिल्ली : हर किसी के चेहरे का टेक्सचर अलग होता है, ऐसे में सभी की समस्याएं भी काफी अलग होती हैं। इसी के चलते हम आपको चेहरे की तीन बड़ी समस्याओं और इनके समाधान के बारे में बताने जा रहे हैं।
शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा, जिसे खूबसूरत दिखना पसंद नहीं होगा। चाहे पुरुष हो या महिलाएं हों, हर कोई ये चाहता है कि उनकी त्वचा हमेशा खिली-खिली रहे, उसपर किसी तरह का कोई दाग-धब्बा न हो, लेकिन इसके बाद भी त्वचा पर कुछ न कुछ परेशानी लगी ही रहती है।
यही वजह है कि आज हम आपको चेहरे पर होने वाली तीन बड़ी परेशानियों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं। यदि आपको इन परेशानियों के बारे में पता रहेगा, तो इसके समाधान में भी आसानी रहेगी। ऐसे में हम आपको तीनों परेशानियों के साथ-साथ उससे निपटने का तरीका भी बताने जा रहे हैं, ताकि आपका चेहरा भी हमेशा खूबसूरत दिखे।
मुंहासों का होना
मुंहासों का होना हर किसी के लिए बेहद आम बात है। ये परेशानी ज्यादातर तैलीय त्वचा और पोर्स में गंदगी की वजह से पैदा होती है। इसके साथ-साथ गलत खानपान और स्ट्रेस की वजह से भी चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं।
समाधान
यदि आपके चेहरे पर मुंहासे हो रहे हैं तो दिन में दो बार माइल्ड फेस वॉश से चेहरा साफ करें। इसके साथ-साथ आप कुछ घरेलू नुस्खे भी अपना सकते हैं, ताकि मुंहासे जल्द से जल्द कम हो जाएं। इसके लिए आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा नीम की पत्तियों का इस्तेमाल भी आप कर सकते हैं। इसके लिए नीम की पत्तियों को पीसकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे मुंहासों पर लगाएं। अगर समस्या बढ़े, तो त्वचा विशेषज्ञ से सलाह लें।
डार्क सर्कल्स
यदि आंखों के नीचे डार्क सर्कल हो गए हैं तो ये आपकी खूबसूरती पर दाग लगा सकते हैं। डार्क सर्कल होने की मुख्य वजह नींद की कमी, तनाव और थकावट होती है। अगर सही समय में इस पर ध्यान नहीं दिया जाए तो डार्क सर्कल काफी डार्क हो जाते हैं, फिर इसे हटाना मुश्किल होता है।
समाधान
यदि आप इस परेशानी से परेशान हैं तो सबसे पहले तो रोजाना 7-8 घंटे की नींद लें। इसके साथ-साथ आप आंखों के नीचे ग्रीन टी का पैकेट या खीरे के स्लाइस लगाएं। इसके अलावा आप बादाम तेल और विटामिन ई का उपयोग कर सकते हैं। इन नुस्खों की मदद से आप डार्क सर्कल को कम कर सकते हैं।
ड्राई या ऑयली स्किन
मौसम बदलते ही लोगों की त्वचा या तो काफी ड्राई हो जाती है, या फिर इसपर अतिरिक्त तेल जमा होने लगता है। ऐसे में आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए। गलत स्किन केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से भी ये परेशानी देखने को मिल सकती है।
समाधान
यदि आपके साथ ड्राई स्किन की समस्या आ रही है तो अपनी स्किन टाइप के हिसाब से ही मॉइस्चराइजर और हाइड्रेटिंग क्रीम का इस्तेमाल करें। वहीं यदि आप ऑयली स्किन से परेशान हैं तो जेल-बेस्ड प्रोडक्ट्स और नियमित एक्सफोलिएशन करें।