Headlines

जमीन पर कब्ज़ा करने को लेकर हुआ विवाद, कोटवार ने दो महिलाओं को ट्रेक्टर से रौंदा

Spread the love

बिलासपुर। जिले तखतपुर ब्लॉक में बीजा गांव के कोटवार की गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। यहां जमीन पर कब्ज़ा करने को लेकर कोटवार ने दो महिलाओं पर ट्रेक्टर चढ़ा दिया और उनके साथ मारपीट भी की। इस हमले में दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं। घायलों को इलाज के लिए बिलासपुर सिम्स अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं मामले में पुलिस ने कोटवार समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बीजा का है। जिस आबादी जमीन पर कोटवार वीरेंद्र रजक कब्जा करने ट्रैक्टर लेकर पहुंचा था। उस पर गांव के कोल परिवार का 25 साल से कब्जा है। जिसमें वो खेती कर रहे हैं। इसी जमीन पर कोटवार अपना कब्जा जमाना चाहता था। इसकी जानकारी लगने पर कोल परिवार विरोध करने पहुंचा तो विवाद शुरू हो गया। विवाद के दौरान ट्रैक्टर के कुचलने से पूर्व सरपंच बालका कोल के साथ ही उसकी रिश्तेदार अलका कोल भी घायल है।

दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए बिलासपुर रेफर किया गया है। इस विवाद के बाद गुसाए लोगों ने तखतपुर थाने का घेराव कर दिया। इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई करने की बजाय ग्रामीणों को समझाइश देती रही। जिससे नाराज लोगों ने हंगामा मचाना शुरू कर दिया। इससे हरकत में आई पुलिस ने आरोपी कोटवार वीरेंद्र रजक उसके दो बेटों और भतीजे पर केस दर्ज कर लिया है।