नई दिल्ली : आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी प्राथमिकता है, मगर इस पर फैसला अरविंद केजरीवाल की सहमति के बाद ही लिया जा जाएगा।
हरियाणा विस चुनाव में कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन को तैयार है। कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राहुल गांधी ने इस पर चर्चा की और साथ लड़ने की संभावना तलाशने को कहा।
राहुल ने केसी वेणुगोपाल के नेतृत्व में दीपक बाबरिया, अजय माकन और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की चार सदस्यीय कमेटी बनाई है। यही कमेटी आप के अलावा समाजवादी पार्टी से भी गठबंधन पर बात करेगी। उधर, आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा को हराना हमारी प्राथमिकता है, मगर इस पर फैसला अरविंद केजरीवाल की सहमति के बाद ही लिया जा जाएगा। आप ने कांग्रेस से दिल्ली और पंजाब से लगती 10 सीटें मांगी हैं, लेकिन सात सीटों से आगे बढ़ने को तैयार नहीं है।
नई दिल्ली में हुई कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कांग्रेस नेताओं से पूछा कि क्या अकेले चुनाव लड़ने से नुकसान नहीं होगा। गठबंधन की कोई संभावना बन सकती है। इस पर हुड्डा ने कहा कि आप हरियाणा में ज्यादा सीटें मांग रही है। उन्हें सिर्फ तीन से चार सीटें दी जा सकती हैं। इस पर राहुल ने कहा कि वोटों के बिखराव को रोकने के लिए मिलकर लड़ना चाहिए।
32 और प्रत्याशी तय, सुरजेवाला शैलजा पर हाईकमान लेगा फैसला
हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को कांग्रेस की मैराथन बैठक में 41 सीटों पर चर्चा हुई। इनमें से 32 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम तय हो गए है। कुमारी शैलजा और रणदीप सिंह सुरजेवाला की उम्मीदवारी को लेकर निर्णय पार्टी आला कमान पर छोड़ा गया है। मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी इस पर फैसला लेंगे। बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए हरियाणा में कांग्रेस प्रभारी दीपक बावरिया ने कहा कि अब तक 66 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पहली सूची बृहस्पतिवार को जारी होगी। आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर चल रही कवायद में बावरिया ने साफ किया है कि इस पर पार्टी अभी और चिंतन करेगी। अगले एक-दो दिन में तस्वीर साफ हो सकेगी। दरअसल पार्टी में एक बड़ा तबका राज्य में आप से गठबंधन के खिलाफ है।
आठवले ने हरियाणा में भाजपा से मांगीं दो सीटें
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के तहत भाजपा से दो सीटें मांगी हैं। आरपीआई की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष रवि सोनू कुंडली ने कहा कि समझौता न होने पर पार्टी 8-10 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतराने की तैयारी कर रही है। कुंडली ने कहा, गठबंधन न होने पर हम 8-10 उम्मीदवार उतारेंगे और बाकी सीटों पर भाजपा का समर्थन करेंगे। पार्टी नेता मंजू छिब्बर ने बताया कि भाजपा से जो दो सीटें मांगीं जा रही हैं, वो अंबाला की मुलाना और करनाल की नीलोखेड़ी हैं। छिब्बर ने यह भी बताया कि उनकी पार्टी झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों के लिए उचित जगह, देश महिला उत्पीड़न और नशीली दवाओं पर रोक की मांग के साथ चुनाव मैदान में उतर रही है।