किसानों का खत्म हुआ इंतजार! पीएम मोदी आज जारी करेंगे 18वीं किस्त

Spread the love

नई दिल्ली : हमारे देश में जितनी भी योजनाएं चलती हैं उनके जरिए गरीब वर्ग और जरूरतमंद लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम किया जाता है। इन योजनाओं को शहरी इलाकों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले पात्र लोगों तक पहुंचाया जाता है और इन्हीं में से एक योजना किसानों के लिए भी है। दरअसल, इस योजना का नाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है जिसे भारत सरकार चलाती है और इसका लाभ सिर्फ किसानों को मिलता है। इस योजना से जुड़े किसानों के लिए आज यानी 5 अक्तूबर 2024 का दिन बेहद खास है, क्योंकि आज 18वीं किस्त जो जारी होने वाली है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं 18वीं किस्त से जुड़ी जरूरी बातों के बारे में। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

आज होगी जारी
दरअसल, पीएम किसान योजना की 18वीं किस्त आज जारी होगी जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे। इसके लिए वे महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे, जहां पर एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें किस्त जारी होने के अलावा पीएम मोदी किसानों से संवाद भी करेंगे।

कितने किसानों को मिलेगा लाभ?
पात्र किसानों को डीबीटी के माध्यम से 18वीं किस्त के पैसे हस्तांतरित किए जाएंगे। 18वीं किस्त का लाभ 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को मिलेगा। इसके लिए किसानों के खातों में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि ट्रांसफर की जाएगी।

किन्हें मिलेगा लाभ?
पीएम किसान योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ मिलेगा जिन्होंने योजना के अंतर्गत होने वाली जरूरी कामों को पूरा करवा रखा है। इसमें पहला काम है ई-केवाईसी का जिन किसानों ने ये काम करवा रखा है उन्हें आज किस्त का लाभ मिल सकता है।

वहीं, किस्त का लाभ लेने के लिए दूसरा काम है भू-सत्यापन करवाना। जिन किसानों ने ये काम करवा रखा है उन्हें भी किस्त का लाभ मिल सकता है
ई-केवाईसी और भू-सत्यापन के अलावा एक और काम जरूरी है और वो है आधार लिंकिंग। अगर आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक है तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।