Headlines

खत्म होने वाला है किसानों का इंतजार, प्रधानमंत्री मोदी कल जारी करेंगे 18वीं किस्त

Spread the love

नई दिल्ली : अब तक किसानों को 17 किस्त का लाभ मिल चुका है
पीएम नरेंद्र मोदी पात्र किसानों के बैंक खाते में किस्त के पैसे ट्रांसफर करेंगे
डीबीटी के माध्यम से पात्र किसानों के बैंक खाते में 18वीं किस्त के पैसे भेजे जाएंगे।

क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना?
पीएम किसान सम्मान निधि योजना भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी स्कीम है।
इस स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा देश के छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है।

18वीं किस्त का इंतजार होने वाला है खत्म
18वीं किस्त का लाभ कल किसानों को मिल जाएगा और इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक पैसे लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।

कल जारी होगी 18वीं किस्त
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर लगभग 12 बजे कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी करीब 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों का शुभारंभ करेंगे। इस दौरान वे 18वीं किस्त भी जारी करेंगे।

हर किस्त में मिलते हैं 2 हजार रुपये
पीएम किसान योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है और इस बार 18वीं किस्त में भी 2 हजार रुपये ही दिए जाएंगे।

किसानों से पीएम करेंगे संवाद

महाराष्ट्र के वाशिम से पीएम नरेंद्र मोदी न सिर्फ 18वीं किस्त जारी करेंगे, बल्कि वे किसानों से संवाद भी करेंगे।

नंबर 3
ई-केवाईसी, भू-सत्यापन के अलावा एक और काम है जिसे करवाना योजना से जुड़े सभी किसानों के लिए जरूरी है और वो है आधार लिंकिंग। दरअसल, आपके आधार कार्ड का बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं है तो आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

नंबर 2
ई-केवाईसी के अलावा अगर आप भू-सत्यापन भी नहीं करवाते हैं तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं। अगर किस्त का लाभ लेना है, तो ये काम करवाना जरूरी है।

इन किसानों को नहीं मिलेगी 18वीं किस्त

नंबर 1
जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है उन्हें किस्त का लाभ नहीं मिल पाएगा। दरअसल, विभाग की तरफ से पहले ही साफ कर दिया गया था कि किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना जरूरी है।

स्टेप 2
यहां पर ‘Know Your Status’ वाले विकल्प पर क्लिक करें और फिर अपना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर भरें
इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे यहां दर्ज करें और इसके बाद आपको अपना स्टेटस दिख जाएगा।

स्टेटस चेक कर जान सकते हैं, आपको मिलेगा लाभ या नहीं

स्टेप 1
स्टेटस चेक कर आप जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ मिलेगा या नहीं
इसके लिए आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना है

सरकार खर्च करेगी इतने पैसे
सरकार की तरफ से जानकारी दी गई है कि वे 18वीं किस्त के लिए कितने पैसे पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, 18वीं किस्त के लिए केंद्र सरकार 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक धनराशि लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर करेगी।

इतने किसानों को मिलेगी 18वीं किस्त
कल 18वीं किस्त जारी होगी जिसका लाभ 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को दिया जाएगा।

पीएम मोदी जाएंगे महाराष्ट्र
कल यानी 5 अक्तूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18वीं किस्त जारी करेंगे जिसके लिए वे महाराष्ट्र के वाशिम जाएंगे।

2 हजार रुपये मिलेंगे किसानों को
पीएम किसान योजना के अंतर्गत 18वीं किस्त मिलेगी जिसमें पात्र किसानों को 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाएगी।

कल मिलेगी किस्त?
18वीं किस्त कल यानी 5 अक्तूबर 2024 को जारी होगी जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे और किसानों को किस्त का तोहफा दशहरा से पहले देंगे।

18वीं किस्त आने वाली है
किसानों के लिए ये बेहद खुशी भर पल होने वाला है क्योंकि पात्र किसानों को 18वीं किस्त की सौगता मिलने वाली है।

देश में चलने वाली तमाम योजनाओं में से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना जिसे किसानों के लिए चलाया जाता है। केंद्र सरकार की इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को आर्थिक मदद देने का प्रावधान है। इसमें लाभार्थियों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त दी जाती है यानी सालाना कुल 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को दिया जाता है। इसी क्रम में अब 18वीं किस्त जारी होने वाली है जिसे खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जारी करेंगे।