नई दिल्ली : हाथ से बने स्वेटर का ट्रेंड एक बार फिर से फैशन की दुनिया में वापसी कर रहा है। यह न केवल पुराने समय की यादों को ताजा करता है, बल्कि हस्तशिल्प की कला को भी बढ़ावा देता है।
एक बार फिर से अब लोगों का झुकाव टिकाऊ और पर्यावरण-अनुकूल फैशन की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में उन्हें फिर से काफी समय के बाद हाथ से बुने स्वेटर काफी पसंद आ रहे हैं। कई लोगों के लिए हाथ से बने स्वेटर उनके बचपन की यादें वापस लाते हैं, जब दादी या मां सर्दियों में स्वेटर बुनती थीं। इनसे न सिर्फ यादें जुड़ी होती हैं, बल्कि ये लंबे समय तक चलते हैं क्योंकि यो उच्च गुणवत्ता वाली ऊन से बने होते हैं।
हाथ से बुने स्वेटर की हर डिजाइन काफी अलग होती है, जो उन्हें बाजार में मिलने वाले स्वेटरों से अलग बनाता है। ऐसे में अब लोग स्वेटर बुनना सीख रहे हैं ताकि वे अपने कपड़ों में पर्सनल टच दे सकें।
वैसे तो आपको बाजार में कई बुकलेट मिल जाएंगी, जिसमें स्वेटरों की डिजाइन रहती है, लेकिन इसके बावजूद हम आपको कुछ ऐसे स्वेटर दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें सिलेब्स ने पहना है। उनसे डिजाइन को देखकर भी आप अपना स्वेटर तैयार कर सकती हैं।
पहली डिजाइन
यदि आपको शॉर्ट कार्डिगन पसंद हैं तो आप ऐसी डिजाइन का चयन कर सकती हैं। ऐसा कलरफुल डिजाइन बनाकर उसके बीच-बीच में दिल बनाएं। ये आप अपनी किसी दोस्त को भी बनाकर तोहफे में दे सकती हैं। इसी जींस के अलावा सूट के साथ भी पहना जा सकता है।
दूसरी डिजाइन
तीन रंगों वाली ऐसी ऊनी जैकेट आपके लुक को स्टाइलिश बनाने का काम करेगी। ऐसी जैकेट बनाना आपके लिए काफी आसान रहेगा, क्योंकि इसमें किसी तरह की डिजाइन नहीं पड़ी है। इसमें आपको सीधी-सीधी बुनाई करनी है, चाहें तो इसमें कैप भी बुन लें, ताकि ये आपकी परफेक्ट जैकेट बन जाए।
तीसरी डिजाइन
यदि कार्डिगन और जैकेट नहीं बुनना चाहती हैं तो ऐसे स्वेटर का चयन करें। ऐसा स्वेटर सर्दी के मौसम में आपको न सिर्फ ठंड से बचाएगा, बल्कि इससे आपका लुक भी प्यारा दिखेगा। इस स्वेटर के लिए रंगों का चयन अपने हिसाब से करें, तकि ये पहनकर अच्छा दिखे।
चौथी डिजाइन
आजकल ओवरसाइज कपड़ों का काफी ट्रेंड है। ऐसे में आप इस तरह का ओवर साइज हाईनेक तैयार करा सकती हैं। ऐसा हाईनेक स्लिम फिट जींस के साथ देखने में काफी अच्छा लगेगा। इसके साथ स्लीव को ढीला ही बनाएं, ताकि पूरा लुक ही ओवरसाइज लगे।
पांचवी डिजाइन
अपने स्वेटर को कुछ अलग रूप देना चाहती हैं, तो उसमें अलग डिजाइन की आस्तीन बुनें। स्वेटर की आस्तीन आपके स्वेटर के लुक को पूरी तरह से बदल देगी। इस तरह की डिजाइन में आपको आस्तीन को आगे की तरफ से टाइट करना है, ताकि इसमें बलून शेप आ जाए।
छठी डिजाइन
इस स्वेटर की डिजाइन कुछ-कुछ ऊपर वाली के जैसे ही है, बस इसकी आस्तीन की डिजाइन को टिपिकल बलून शेप में तैयार किया गया है, ताकि आपका लुक देखने में अच्छा दिखे। आप चाहें तो अपने लिए इस डिजाइन का स्वेटर बनवाएं।