Headlines

कल से बदलेगा हवाओं का रुख, पछुआ हवा चलने से गिरेगा तापमान, इन जिलों में कोहरे का अलर्ट

Spread the love

यूपी : यूपी में ठंडक वापस आ रही है। रविवार से पुरवाई थमने और पछुआ हवाएं चलने की वजह से तापमान में गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने कई जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया।

राजधानी के मौसम में बदलाव की आहट है। रविवार से यहां पुरवाई के थमने और पछुआ हवा चलने से पारे में गिरावट आने और सर्दी बढ़ने के आसार हैं। बृहस्पतिवार को दिन के तापमान में 2.4 डिग्री की गिरावट आई। अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन में गुनगुनी धूप से राहत मिलती रही। सुबह और शाम के वक्त कोहरे के साथ हवा में ठंड घुली रही।

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार को लखनऊ के मौसम में कोई खास बदलाव नहीं आने के आसार हैं। दिन व रात का तापमान लगभग स्थिर रहेगा।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने से लखनऊ में शनिवार के बाद पुरवाई थमेगी और उत्तरी पश्चिमी हवाएं चलेंगी। इससे फिर से तापमान में गिरावट आनी शुरू होगी और कोहरा छंटेगा। रविवार से सर्दी बढ़ेगी।

इन इलाकों में है घने कोहरे की चेतावनी
देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में।

लालबाग की हवा हुई लाल
राजधानी के छह वायु प्रदूषण मापक स्टेशनों में से लालबाग की हवा बृहस्पतिवार को फिर से बिगड़कर लाल श्रेणी में आ गई। यह सेहत के लिए बेहद खराब मानी जाती है। अलीगंज व तालकटोरा की हवा नारंगी यानी खराब श्रेणी और बीबीएयू और गोमतीनगर की हवा पीली यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज हुई।