5 अक्तूबर को जारी होगी 18वीं किस्त, लेकिन इन किसानों को नहीं मिलेगा लाभ

Spread the love

नई दिल्ली : देश के किसान दिन-रात मेहनत करके अपने खेतों में फसल उगाते हैं और इसके बाद तैयार हुए अनाज को बाजार में बेचा जाता है, लेकिन कई किसान अब भी ऐसे हैं जो आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं जिन्हें अपनी फसल उगाने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत होती है। ऐसे ही किसानों की मदद के लिए भारत सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को हर चार महीने में 2-2 हजार रुपये की किस्त दी जाती है। इसी क्रम में इस बार 5 अक्तूबर 2024 को 18वीं किस्त आनी है जिसका लाभ पात्र किसानों को मिलेगा, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिनकी किस्त अटक सकती है। तो चलिए जानते हैं ये कौन से किसान हो सकते हैं। किसान अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…

दरअसल, किसानों को किस्त का लाभ लेने के लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य होता है। जो किसान इस काम को नहीं करवाते हैं वे किस्त के लाभ से वंचित रह जाते हैं, लेकिन ई-केवाईसी के अलावा भी कई काम ऐसे हैं जिन्हें न करवाने पर आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

ये हैं वे काम जिन्हें न करवाने पर अटक सकती है किस्त:-

पहला काम
पीएम किसान योजना से जुड़े किसी किसान के बैंक खाते में दर्ज नाम की और आधार कार्ड पर दिए हुए नाम की स्पेलिंग अलग-अलग है या दोनों नामों में कुछ और अंतर है आदि। ऐसे में उस किसान की किस्त हस्तांतरित होने में दिक्कत आ सकती है। इसलिए आपको दोनों जगह पर एक ही नाम करवाना होता है, ताकि आपको किस्त के पैसे मिल सके।

दूसरा काम
पीएम किसान योजना से जुड़े उन लाभार्थियों की भी किस्त अटक सकती है जिनके आधार नंबर गलत हैं, बैंक खाता संख्या या आईएफएससी कोड गलत है, जेंडर सही नहीं भरा है आदि। इसलिए आपको इन कामों को भी सही करवा लेना चाहिए, वरना आप 18वीं किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

18वीं किस्त कब जारी होगी?
योजना के अंतर्गत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर जारी होती है। 17वीं किस्त जून महीने में जारी हुई थी और ऐसे में अगली किस्त के लिए 4 महीने का समय अक्तूबर में पूरा हो रहा है। वहीं, अब सरकार की तरफ से जानकारी दे दी गई है कि 5 अक्तूबर 2024 को 18वीं किस्त जारी होगी।