Headlines

भारत में एंट्री की तैयारी कर रहा टेस्ला, पहले शोरूम खुल रहा मुंबई में…

Spread the love

नई दिल्ली: एलन मस्क की अगुआई वाली इलेक्ट्रिक वाहन कंपनी टेस्ला ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के पॉश बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खोलने के लिए डील फाइनल कर ली है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला शोरूम कथित तौर पर बीकेसी में एक कमर्शियल टावर के ग्राउंड फ्लोर पर 4,000 वर्ग फीट जगह पर होगा. एलन मस्क की कंपनी कमर्शियल स्पेस के लिए सबसे ज्यादा किराया 900 रुपये/वर्ग फीट या लगभग 35 लाख रुपये प्रति महीने दे रही है.भारत में टेस्ला के शोरूमटेस्ला ने बीकेसी में पांच साल की लीज को अंतिम रूप दे दिया है और कंपनी कथित तौर पर दिल्ली के एरोसिटी में दूसरा शोरूम खोलने पर भी काम कर रही है.

गौरतलब है कि लीज को अंतिम रूप देने का काम मस्क ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अमेरिका की यात्रा के दौरान मुलाकात के दो सप्ताह बाद ही हुआ है. इसके तुरंत बाद टेस्ला ने भारत में 13 पदों के लिए नौकरी की सूची भी पोस्ट की थी.भारत में टेस्ला की कीमत टेस्ला बर्लिन से कारों का आयात करने और शुरुआत में उन्हें भारत में बेचने पर विचार कर रही है. टेस्ला की शुरुआती योजना भारत में 25,000 डॉलर से कम कीमत में इलेक्ट्रिक वाहन लाने की है.

गौरतलब है कि अमेरिका में टेस्ला कारों की कीमत फैक्ट्री स्तर पर 35,000 डॉलर (लगभग 30.4 लाख रुपये) से शुरू होती है. टेस्ला मॉडल 3 अमेरिका में कंपनी की सबसे सस्ती कार है.मस्क ने अभी तक भारत में विनिर्माण के लिए प्रतिबद्धता नहीं जताई है, लेकिन कहा जा रहा है कि टेस्ला भारत से एक अरब डॉलर से अधिक के कंपोनेंट खरीद रही है और आने वाले महीनों में यह आंकड़ा काफी बढ़ने की उम्मीद है.