
पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, पांच महिलाओं सहित आठ लोगों की मौत, राष्ट्र्रपति ने जताया शोक…
विरुधुनगर। विरुधुनगर जिले के सत्तूर के पास एक पटाखा शनिवार को विस्फोट गया। इसमें 5 महिलाओं सहित 8 मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर दूर सुनाई थी। वहीं मजदूरों को भी भागने का मौका नहीं मिला। यह फैक्ट्री शिवकाशी के सेंगमालापट्टी में स्थित है। जानकारी के अनुसार,…