
नकली पुलिस का ऐसा कारनामा , कपल को बनाया निशाना , पकड़े गए बदमाशों में दो हिस्ट्रीशीटर
गोरखपुर: गोरखपुर के एम्स थाना क्षेत्र के कुसम्ही जंगल स्थित बुढ़िया माई मंदिर में दर्शन करने के बाद विनोद वन जाने वाले जोड़ों पर बदमाशों की नजर रहती थी। उनकी रेकी करते बदमाश पीछे-पीछे पहुंच जाते। फिर खुद को पुलिस वाला बताकर मारपीट करने के साथ ही बदसलूकी करते हुए उसका वीडियो भी बना लेते…