अब पेट्रोल पंप से नहीं लेंगे UPI पेमेंट, सबसे पहले यहां होगा लागू…
नई दिल्ली:· आम आदमी की जिंदगी कल से थोड़ी बदल सकती है. जिस यूपीआई और डिजिटल पेमेंट ने उनकी जिंदगी आसान बनाई है. कल यानी 10 मई से पेट्रोल पंप पर वही उनकी मुश्किल बढ़ाने वाला है. कल से पेट्रोल पंप मालिकों ने यूपीआई समेत अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म से पैसा नहीं लेने का ऐलान किया…
