अलका याग्निक को हुई ना सुन पाने की बीमारी, सिंगर ने जानकारी देते हुए बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही
मुंबई: बॉलीवुड के बेहद पॉपुलर और आइकॉनिक गानों को आवाज देने वाली मशहूर सिंगर अलका याग्निक को एक रेयर न्यूरो समस्या हो गई है. अलका याग्निक ने सोशल मीडिया पर ये जानकारी शेयर करते हुए बताया कि अब वो सुन नहीं पा रही हैं. अलका ने बताया कि उन्हें एक वायरल अटैक के बाद ये…