हिबॉक्स स्कैम में एल्विन यादव और भारती सिंह समेत नौ को मिला नोटिस, आखिर यह एप है क्या?
नई दिल्ली : पुलिस ने आरोपी के चार बैंक खातों में मौजूद 18 करोड़ रुपये सीज किए हैं। पुलिस को अब तक 151 शिकायतें मिली हैं। आइए जरा समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर HiBox एप है क्या और इसके जाले में लोग फंसे कैसे? HiBox एप स्कैम के मामले में दिल्ली पुलिस की…
