Headlines

अनन्या पांडे की फिल्म देखने पहुंचे स्टारकिड्स, आर्यन-सुहाना खान से लेकर अलीजेह तक सबने बढ़ाई रौनक

Spread the love

नई दिल्ली : अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म ‘कंट्रोल’आज शुक्रवार 4 अक्तूबर को ओटीटी पर रिलीज हो रही है। बीती रात मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां तमाम चर्चित हस्तियां शामिल हुईं। अनन्या पांडे की फिल्म देखने स्टारकिड्स बड़ी संख्या में पहुंचे। अनन्या की बेस्ट फ्रेंड यानी शाहरुख खान की लालडी सुहाना खान अपने भाई आर्यन के साथ यह फिल्म देखने पहुंचीं।

फिल्म ‘कंट्रोल’ देखने रिया चक्रवर्ती भी पहुंचीं। डैनिम आउटफिट्स में उनका स्टाइलिश अवतार नजर आया। इसके अलावा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में अपने पति व प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ नजर आईं। दोनों ने मीडिया के सामने जमकर पोज दिए।

शाहरुख खान के बच्चे-सुहाना खान और आर्यन खान भी अनन्या की फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। अनन्या पांडे और सुहाना खान बचपन की दोस्त हैं। अक्सर दोनों को पार्टी करते देखा गया है। अब जब अनन्या की फिल्म आ रही है तो सुहाना भी उनकी खुशी में शामिल हुईं।

इनके अलावा बोनी कपूर-श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर, अलाया एफ, शनाया कपूर जैसे स्टारकिड्स भी ‘कंट्रोल’ फिल्म की स्क्रीनिंग में नजर आए। सलमान खान की भांजी और फिल्मी दुनिया में डेब्यू कर चुकीं अलीजेह अग्निहोत्री ने भी अपने लुक से स्क्रीनिंग में चार चांद लगाए।

इन सभी के अलावा वेदांग रैना भी स्क्रीनिंग में खूब छाए। वेदांग की फिल्म ‘जिगरा’ भी इस महीने आ रही है, जिसमें वे आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। फिल्म में वेदांग आलिया के भाई की भूमिका में हैं। सलमान खान की बहन अलवीरा भी अनन्या की फिल्म देखने पहुंचीं।