Headlines

भूत को शराब पिलाने वाले आरक्षक को एसपी ने किया लाइन अटैच..

Spread the love

मऊगंज : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र में भूत शराब पी गया, जी हाँ.. यह चौका देने वाला मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने अवैध शराब कि तस्करी करते एक शराब कारोबारी को पकड़ा, और मामले कि सूचना पुलिस को दी, अच्छा.. मौक़े पर पुलिस तो पहुंची, शराब भी जप्त कि और वाहन भी, लेकिन शराब कि गिनती थाने में कम हो गई, अब जैसे ही यह मामला मीडिया के माध्यम से सामने आया तो यह चर्चा सरे आम हो गई कि शराब भूत पी गया, यह ख़बर पुलिस कप्तान तक भी पहुंच गई, जिसके बाद भूत को शराब पिलाने वाले आरक्षक मनीष पांडेय का मऊगंज पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र जैन ने भूत भगाया, और अब वह आरक्षक जो पुलिस लाइन में जाकर मंत्र जगाएगा।