Headlines

बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल पर लगे गंभीर आरोप, बोले- ‘पुलिस की तीन गाड़ियां अरेस्ट करने आईं’

Spread the love

नई दिल्ली : बिग बॉस 18 कंटेस्टेंट रजत दलाल टॉप 5 में पहुंच गए हैं। रजत ने घर में पहुंचे मीडियाकर्मियों से बात की। उन्होंने इस दौरान खुद पर लगे आरोपों पर भी अपना पक्ष रखा।

बिग बॉस 18 में मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, ईशा सिंह और रजत दलाल शामिल हुए। इस दौरान उनसे पत्रकारों ने कई तरह के सवाल किए। एक पत्रकार ने रजत दलाल के इस गुस्से वाले व्यवहार पर सवाल किया। इस पर रजत ने कहा कि उन पर गलत आरोप लगे हैं।

रजत ने आरोपों पर कही ये बात
रजत ने इन आरोपों को लेकर कहा कि घर के सभी लोग उन्हें अच्छे से जानते हैं। वे ये जानते हैं कि मैं कुछ भी गलत नहीं करता। उन्होंने कहा, ‘सभी की इज्जत करता हूं, मुझे मार पीट का आरोपी बताया गया, किडनैपिंग का आरोप लगाया गया, मुझ पर पोर्नोग्राफी के चार्जेस भी लगे। अगर आप समाज में मेरी इमेज के बारे में बात करें तो मैं बच्चों को मुफ्त में पढ़ाने, आवारा जानवरों की रक्षा और जरूरतमंदों की मदद की बात करता हूं।’

परिवार को हुई शर्मिंदगी
रजत ने कहा, केवल आरोपी ठहरा देने से आप इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकते हैं कि असलियत में मैं कैसा इंसान हूं। रजत ने कहा कि पुलिस की तीन गाड़ियां मुझे अरेस्ट करे आईं थीं। इससे मेरे परिवार को बहुत शर्मिंदगी महसूस हुई। किसी बच्चे की किडनैपिंग मैं कभी नहीं कर सकता। किसी ने उस बच्चे का वीडियो देखा जिसकी किडनैपिंग मैंने की हो।

रजत दलाल ने कही ये बात
रजत ने कहा, मैं मानता हूं कि बहुत हिंसक प्रवृत्ति का हूं। मैं वेट लिफ्ट हूं। कुछ परिस्थितियों में मैं वैसा ही व्यवहार करता हूं। मेरे परिवार ने मेरे कारण बहुत कुछ झेला है। मैंने कानून और न्याय प्रणाली का सम्मान करता हूं। मुझ पर उन चीजों का भी आरोप लगाया गया, जो मैंने की भी नहीं। मैं अभी भी अपने ऊपर काम कर रहा हूं।