**गिरफ्तार आरोपी:1. राहुल कुमार बंजारा पिता स्व. राजकुमार बंजारा, उम्र 45 वर्ष, निवासी – जुराफ गंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार)2. सुरेश बंजारा पिता मेवालाल बंजारा, उम्र 45 वर्ष, निवासी – जुराफ गंज, थाना कोढ़ा, जिला कटिहार (बिहार)3. विशाल दापान पिता हरिचरण, उम्र 40 वर्ष, निवासी – गाला, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.) कोरबा/प्रार्थी अपिकर केरकेट्टा पिता पवारू केरकेट्टा, उम्र 58 वर्ष, निवासी गायत्री नगर,चौकी मानिकपुर, ने थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि दिनांक 25.2.2025 को दोपहर 2:15 बजे वह एसएस प्लाजा, बैंक ऑफ बड़ौदा से ₹90,000/- नकद निकालकर अपने झोले में रखकर घर की ओर पैदल जा रहा था।जैसे ही वह पावर हाउस रोड, कोरबा स्थित दीक्षा मोबाइल दुकान के पास पहुंचा, तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने झोला छीन लिया, जिसमें ₹90,000 नकद, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, मतदान परिचय पत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस मौजूद थे।प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर, साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा से एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के मार्गदर्शन में तत्काल पुलिस टीम गठित की गई।कोतवाली पुलिस व साइबर सेल टीम ने जिले में नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की पहचान की और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर बेलगरी नाला के पास तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तारी एवं बरामदगी:₹80,000/- नकद बरामदघटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त₹10,000/- आरोपियों द्वारा खर्च किया जाना बताया गयाआरोपियों को 3.3.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। एक अन्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।पुलिस टीम का योगदान:इस सफल कार्रवाई में साइबर सेल प्रभारी रविन्द्र कुमार मीणा एवं कोतवाली प्रभारी निरीक्षक एम.बी. पटेल के नेतृत्व में –सउनि टंकेश्वर यादव आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता,सुनील सिंह, आलोक पांडेयसाइबर सेल से उनि. अजय सोनवानी, प्रआर. गुणाराम सिन्हा,सुशील यादव, प्रशांत सिंह,डेमन ओग्रे, आलोक टोप्पो,विकेश्वर सिंहकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।कोरबा पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना को दें।
लूट कर फरार हुए 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
