नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के 10 साल पूरे होने के अवसर पर राजधानी स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता से संबंधित 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ऊधर, इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां दोनों देशों की जंग के बीच अमेरिका की एंट्री हुई है। वहीं, दूसरी ओर रूस ने इस्राइल पर ईरान के बड़े मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में अमेरिका के दृष्टिकोण की निंदा की है और इसे अमेरिका की पूर्ण विफलता करार दिया है। इसके अलावा, नेपाल में भारी बारिश के बाद पहाड़ से उतरता पानी बिहार में तबाही मचा रहा है। बिहार के आधे से अधिक हिस्सों में जलप्रलय से हाहाकार मचा है। गंडक, कोसी, बागमती, महानन्दा और अन्य नदियां उफान पर हैं। राज्य के 16 जिलों में लगभग 12 लाख से अधिक लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ अब वायुसेना को भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है और बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…
गांधी जयंती पर 9600 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गांधी जयंती के दिन स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत के 10 साल पूरे होने के अवसर पर राजधानी स्थित विज्ञान भवन में स्वच्छ भारत दिवस 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी स्वच्छता से संबंधित 9600 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।
इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर
इस्राइल पर ईरान के हमले के बाद पश्चिम एशिया में तनाव चरम पर पहुंच गया है। एक तरफ जहां दोनों देशों की जंग के बीच अमेरिका की एंट्री हुई है। वहीं, दूसरी ओर रूस ने इस्राइल पर ईरान के बड़े मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में अमेरिका के दृष्टिकोण की निंदा की है और इसे अमेरिका की पूर्ण विफलता करार दिया है। पढ़ें पूरी खबर…
आज नौ राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट; नेपाल के पानी से बिहार में तबाही
नेपाल में भारी बारिश के बाद पहाड़ से उतरता पानी बिहार में तबाही मचा रहा है। बिहार के आधे से अधिक हिस्सों में जलप्रलय से हाहाकार मचा है। गंडक, कोसी, बागमती, महानन्दा और अन्य नदियां उफान पर हैं। राज्य के 16 जिलों में लगभग 12 लाख से अधिक लोग इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए हैं। राहत और बचाव कार्यों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ अब वायुसेना को भी लगाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया है और बचाव कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। वहीं, नेपाल में बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से 224 लोगों की मौत हो चुकी है, 24 लापता हैं और 158 घायल हुए हैं। पढ़ें पूरी खबर…
अलगाववादियों के गढ़ में भी बरसे वोट, अमन के माहौल में बढ़ा जम्हूरियत का कारवां
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में लोकतंत्र का अलग रंग दिखा। अलगाववादियों के गढ़ में जहां वोट पड़े, तो वहीं आतंकियों के परिवारों ने भी मतदान कर लोकतंत्र में आस्था जताई। बॉर्डर से सटे इलाकों में भी जमकर मतदान हुआ। पहली बार पाकिस्तान से आए शरणार्थी, गोरखा व वाल्मीकि समाज के लोगों ने मत डाले। कड़ी सुरक्षा के बीच तीसरे चरण में सात जिलों की 40 सीटों पर 69.65 फीसदी मतदान हुआ। पहले चरण में 61.38 और दूसरे चरण में 57.31 फीसदी मत पड़े थे।
आज झारखंड को 83300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 2 अक्तूबर को झारखंड को 83,300 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह हजारीबाग में दोपहर करीब दो बजे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के मुताबिक, देश भर में जनजातीय समुदायों के व्यापक और समग्र विकास को सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता के अनुरूप पीएम मोदी 79,150 करोड़ रुपये से अधिक के कुल परिव्यय के साथ धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान का शुभारंभ करेंगे।
तीन अक्तूबर से बदल जाएगी रामलला की दर्शन अवधि
शारदीय नवरात्र का शुभारंभ तीन अक्तूबर से हो रहा है। इसी दिन से रामलला की दर्शन अवधि में बदलाव किया गया है। तीन अक्तूबर से श्रद्धालुओं को राम मंदिर में सुबह सात बजे से दर्शन के लिए प्रवेश मिलेगा। मंदिर में दर्शन रात नौ बजे तक जारी रहेगा। रामलला की आरती के समय में भी बदलाव किया गया है।
रूस ने कहा-मध्य पूर्व में पूरी तरह विफल रहा बाइडन प्रशासन
रूस ने इस्राइल पर ईरान के बड़े मिसाइल हमले के बाद मध्य पूर्व में अमेरिका के दृष्टिकोण की निंदा की है और इसे अमेरिका की पूर्ण विफलता करार दिया है। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने संकटों को हल करने में व्हाइट हाउस की असमर्थता की ओर इशारा करते हुए टेलीग्राम पर यह भावना व्यक्त की। पढ़ें पूरी खबर…
कुरुक्षेत्र में दिग्गजों का शोर… बिरादरी का जोर, प्रतिष्ठा की लड़ाई लड़ रहे सैनी
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर हरियाणा में लाडवा सबसे ज्यादा चर्चित सीट है, क्योंकि सूबे के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहली बार इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इससे पहले वह 2014 में पैतृक सीट नारायणगढ़ से जीतकर मनोहर सरकार-पार्ट वन में राज्य मंत्री बने थे। मई 2024 में हुए उपचुनाव में उन्होंने करनाल सीट से जीत दर्ज की और भाजपा ने उन्हें पूर्व सीएम मनोहर लाल के पद छोड़ने के बाद मुख्यमंत्री बनाया। अब लाडवा तीसरा विधानसभा हलका है, जहां से वे किस्मत आजमा रहे हैं।
हाथरस सत्संग हादसा : 3200 पेज की चार्जशीट में 11 लोगों को बनाया आरोपी
हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग में मची भगदड़ में हुई 121 लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने 1 अक्टूबर को चार्ज शीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। 3200 पेज की इस चार्जशीट में 11 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इसका संज्ञान लेने और सुनवाई के लिए 4 अक्तूबर की तारीख नियत की गई है। 10 आरोपियों की न्यायालय में पेशी भी हुई।
एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकन ने पश्चिम एशिया में तनाव सहित अहम मुद्दों पर की चर्चा
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के बीच वाशिंगटन डीसी में बैठक हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने डेलावेयर में क्वाड शिखर सम्मेलन के दौरान हुई द्विपक्षीय बैठकों का अनुसरण किया। दोनों नेताओं ने पश्चिम एशिया में चल रहे तनाव के अलावा, द्विपक्षीय सहयोग को गहरा करने, इंडो-पैसिफिक और यूक्रेन में हाल के घटनाक्रमों पर चर्चा की।
