नई दिल्ली : क्या आप आयुष्मान कार्ड के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो यहां जान सकते हैं कि इस कार्ड को बनवाकर आप मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। कार्डधारक के पूरे इलाज का खर्च सरकार उठाती है।
केंद्र सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिनके जरिए आज एक बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। किसी योजना में सब्सिडी दी जाती रही है, तो किसी योजना में कोई सामान दिया जा रहा है। जबकि, कई योजनाएं ऐसी हैं जिनके अंतर्गत आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है। इसी क्रम में एक योजना है आयुष्मान भारत योजना जिसके अंतर्गत पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं और फिर इस कार्ड से कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में अपना मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। वहीं, अब 70 साल से ज्यादा लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बन सकते हैं। इसलिए अगर आप इस केटेगरी में हैं या आपके घर में कोई ऐसा है जिसकी उम्र 70 साल से अधिक है, तो फिर आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका क्या है…
आयुष्मान कार्ड बनवाने का तरीका ये है:-
स्टेप 1
अगर आपकी उम्र भी 70 वर्ष से ज्यादा है तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं
आप इसके लिए ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं
आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे सबसे पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाना होता है
स्टेप 2
आप जैसे ही वेबसाइट पर जाएंगे तो आपको यहां पर कई सारे ऑप्शन दिखेंगे
आपको इनमें से ‘PMJAY for 70+’ वाले सेक्शन में जाना है
इसके बाद आपको ‘Enrol for PMJAY for 70+’ का ऑप्शन दिखेगा और आपको इस पर क्लिक करना होता है
स्टेप 3
फिर आपको अपने आधार कार्ड की जानकारी यहां पर देनी है
इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को वेरिफाई भी करवाना है
आधार वेरिफाई के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको यहां भरना है
स्टेप 4
अब जब आधार वेरिफाई हो चुका है तो अपने दस्तावेज यहां अपलोड करें
इनमें आपको मूल निवास प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज अपलोड करने हैं
फिर आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना है
थोड़ी देर में आप देखेंगे कि आपका आवेदन स्वीकार हो गया है और फिर आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिससे आप हर साल 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं।