कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नेशनल एलिजिबिलिटी का एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) को आयोजित कर रही है. इस परीक्षा को लेकर राजस्थान के कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर है कि अब राजस्थान की बीएससी नर्सिंग, फिजियोथैरेपी और पैरामेडिकल में लैब टेक्नीशियन की ट्रेनिंग के कोर्सेज में भी नीट यूजी के जरिए ही एडमिशन मिलेंगे. इसका निर्णय राजस्थान यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस (RUHS) और मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी (MMU) ने ले लिया है.इनके लिए पहले आयोजित होने वाली अलग से परीक्षा भी नहीं ली जाएगी, लेकिन नीट यूजी में आवेदन में कैंडिडेट्स को समय भी कम मिला है. यह निर्णय जब लिए गए हैं तब कई कैंडिडेट्स को तो एक सप्ताह से कम का समय मिला है. साथ ही उन्हें जानकारी भी नहीं है.
आरयूएचएस व एमएमयू ने जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार बैचलर आफ नर्सिंग (B.Sc. Nursing), बैचलर ऑफ़ फिजियोथैरेपी (BPT), पैरामेडिकल यूजी कोर्स में बैचलर का रेडिएशन टेक्नोलॉजी (BRT) और बैचलर ऑफ़ मेडिकल लब टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT) कोर्सेज में एडमिशन मिलेगा. इन कोर्सेस में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी केवल इंडिया रैंक के बाद मेरिट कम च्वाइस आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग के जरिए एडमिशन दिया जाएगा.अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी ग्रेजुएशन कोर्सेज में नीट यूजी से प्रवेश का निर्णय लिया है.
ग्रेजुएशन के लिए अब अलग से परीक्षा आयोजित नहीं होगी. – हरफूल पंकज, रजिस्ट्रार, आरयूएचएस, जयपुरइसे भी पढ़ें: NEET UG 2025: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल, कम होगा MBBS सीट के लिए कॉम्पिटिशनइन कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इच्छुक कैंडिडेट को नीट यूजी 2025 की परीक्षा देनी होगी. नीट यूजी के परिणाम के बाद काउंसलिंग की सूचना यूनिवर्सिटी जारी कर देगी. हालांकि इस नोटिफिकेशन में यह भी बताया गया है कि इन कोर्सेज के अलावा शेष यूजी और पीजी कोर्सेज में यूनिवर्सिटी स्तर पर आयोजित की जाने वाली परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर ऑनलाइन काउंसलिंग से एडमिशन मिलेगा.
RUHS ने 28 फरवरी व MMU ने 1 मार्च जारी किए नोटिफिकेशन : नीट यूजी से इन कोर्सेस में एडमिशन के लिए आरयूएचएस व एमएमयू ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. हालांकि कैंडिडेट्स के लिए कम ही समय इसको लेकर मिला है, क्योंकि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की नीट यूजी की लिए आवेदन 7 फरवरी से शुरू हो गए थे. इसके बाद ही उन्होंने निर्णय किया था और अब आवेदन खत्म होने में महज चार दिन शेष है. यह नोटिफिकेशन भी आरयूएचएस ने 28 फरवरी को जारी किया गया है, जबकि मारवाड़ यूनिवर्सिटी आफ हेल्थ साइंस ने एक मार्च को निर्णय लिया है. साथ ही 1 मार्च को ही नोटिफिकेशन जारी किया है. दूसरी तरफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने भी नीट यूजी के आवेदन की तारीख बढ़ने से किसी तरह का इनकार किया है. उन्होंने नोटिफिकेशन भी जारी किया था.