Headlines

अदिति-सिद्धार्थ की शादी की नई तस्वीरें हो रहीं वायरल, तीनों लुक्स पर डालें एक नजर…

Spread the love

नई दिल्ली : शादी के कई महीने बाद एक बार फिर से मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी और उनके पति सिद्धार्थ ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। जिस पर लोग काफी प्यार लुटा रहे हैं।

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। उन्होंने इसी साल 16 सितंबर को साउथ एक्टर सिद्धार्थ के संग सात फेरे लिए। उनकी ये शादी तेलंगाना के वानापर्थी में 400 साल पुराने श्री रंगनायकस्वामी मंदिर में संपन्न हुई थी। इस शादी में केवल अदिति और सिद्धार्थ के करीबी लोग शामिल हुए थे। जैसे ही एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं, तो लोगों ने उनपर प्यार बरसाना शुरू कर दिया।

अब शादी के कई महीनों बाद एक्ट्रेस ने अपनी शादी की नई तस्वीरें साझा की हैं। अभी तक उनके तीन वेडिंग लुक की तस्वीरें सामने आ चुकीं हैं। पहली तस्वीरों में पारंपरिक साउथ इंडियन स्टाइल की शादी झलक दिख रही थी, दूसरी में रजिस्टर्ड मैरिज की और तीसरी में पारंपरिक हिंदू वेडिंग की। आज वाली तस्वीरें लोगों का दिल जीतने में कामयाब हुई हैं। आइए आपको भी उनके तीनों लुक्स दिखाते हैं।

लाल लहंगे में लगीं खूबसूरत

एक्ट्रेस ने आज जो तस्वीरें साझा की हैं, उसमें उन्होंने सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया हुआ लाल लहंगा पहना है। हालांकि लोगों को ये फोटोशूट लग रहा है, लेकिन उनके हाथों की मेहंदी इस बात की गवाही देती है कि उनकी शादी के दिन की ही तस्वीरें है। तस्वीरों में वो पारंपरिक भारतीय दुल्हन लग रहीं हैं। लाल रंग के इस लहंगे में गोल्डन रंग का काफी भारी काम है, जिस वजह से उनका लहंगा काफी प्यारा लग रहा था। इन तस्वीरों में सिद्धार्थ क्रीम रंग की शेरवानी में हैंडसम दिख रहे हैं।

खास था मेकअप और ज्वेलरी

बात करें एक्ट्रेस के इस रॉयल लुक की तो इसको कंप्लीट करने के उन्होंने माथा पट्टी, नथ और हैवी ज्वेलरी कैरी की थी। इसके साथ उन्होंने अपने मेकअप को काफी हल्का ही रखा था। पिंक शेड की लिपस्टिक के साथ उन्होंने अपने मेकअप को भी पिंक शेड में ही रखा था।

रजिस्टर्ड मैरिज लुक

बात करें अदिति के रजिस्टर्ड मैरिज लुक की तो ये तस्वीरें उन्होंने कुछ दिन पहले जारी की थीं। अदिति ने अपनी रजिस्टर्ड मैरिज में जो साड़ी पहनी थी, वो बेहद खास थी। इस ब्लश पिंक रंग की साड़ी में गोल्डन और मैरून रंग का बॉर्डर लगा हुआ था। अदिति राव हैदरी की साड़ी की तो उनकी इस साड़ी पर अशरफी मोटिफ्स बने थे, जोकि भारत की समृद्धि का प्रतीक है। इसके साथ सिद्धार्थ ने इस दौरान पिंक रंग का है मैचिंग आउटफिट पहना था।

मेकअप और ज्वेलरी

बात करें एक्ट्रेस के मेकअप और ज्वेलरी की तो साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने गले में चोकर पहनकर कानों में हैवी इयररिंग्स पहने थे। इसके अलावा खूबसूरत से हाथों में गोल्डन कड़े उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा रहे थे। एक्ट्रेस के इस मोती वाले चोकर में जटिल रूप से गोल्ड पेंडिड फोकस पॉइंट था, जिस वजह से उनका लुक प्यारा लग रहा था। अपने मेकअप को उन्होंने मिनिमल रखकर बालों को खुला छोड़ा था। माथे पर लाल बिंदी प्यारी लग रही थी।

साउथ इंडियन लुक

सबसे पहले अदिति ने अपनी शादी की यही तस्वीरें साझा की थीं। तस्वीरों से लग रहा है कि ये उनकी साउथ इंडियन वेडिंग की तस्वीरें हैं। अदिति ने इस दौरान पारंपरिक साउथ इंडियन लहंगा पहना था। बेज रंग के इस लहंगे में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं। इसके साथ उन्होंने टिशू फैब्रिक का दुपट्टा कैरी किया था। इस दौरान दक्षिण भारत की पारंपरिक वेष्टी और कुर्ते में सिद्धार्थ काफी हैंडसम दिख रहे थे।

मेकअप और ज्वेलरी

अपने मिनिमल को खूबसूरत बनाने के लिए एक्ट्रेस ने गोल्डन रंग की ही ज्वेलरी पहनी थी, जिस पर लाल रंग के कुंदन जड़े थे। इस नेकपीस पर जड़े मोती देखने में काफी प्यारे लग रहे थे। उन्होंने अपने वेडिंग डे पर इस लुक के साथ भी काफी लाइट ही मेकअप किया था।