नई दिल्ली : 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
शासन की ओर से 13 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया है। जिसमें आजमगढ़ समेत कई जिलों के जिलाधिकारी बदले गए हैं। शासन ने 2011 बैच के आईएएस अधिकारी नवनीत सिंह चहल को आजमगढ़ के डीएम के रूप में तैनात किया है। जो आजमगढ़ से पहले आगरा के जिलाधिकारी रहे, वहां करीब एक साल तक जिलाधिकारी की कुर्सी संभालने के बाद प्रयागराज जैसे बड़े जनपद की जिम्मेदारी निभाई।
नवनीत सिंह चहल पानीपत के रहने वाले हैं, आगरा से पहले यह मथुरा में भी डीएम रह चुके हैं। इसके साथ ही शासन ने आजमगढ़ के डीएम विशाल भारद्वाज को कुशीनगर का डीएम बनाया है।