Headlines

शुरू हुई दिल्ली से मेरठ के लिए नमो भारत ट्रेन, जानिए कितना है किराया और क्या मिल रही सुविधाएं?

Spread the love

नई दिल्ली : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया है। अब दिल्ली से मेरठ का सफर केवल 40 मिनट में किया जा सकेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टिकट खरीदकर नमो भारत ट्रेन में सफर किया।

दिल्ली से मेरठ के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया है। अब दिल्ली से मेरठ का सफर केवल 40 मिनट में किया जा सकेगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद टिकट खरीदकर नमो भारत ट्रेन में सफर किया। बीते लंबे समय से दिल्ली से मेरठ तक का सफर करने वाले यात्री इस ट्रेन के शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। यह इंतजार अब खत्म हो गया है। गौरतलब है कि यह ट्रेन अभी तक साहिबाबाद से मेरठ साउथ के बीच चलती थी, और इस दौरान रेपिड रेल करीब 42 किलोमीटर का सफर तय करती थी। अब यह ट्रेन न्यू अशोक नगर से मेरठ के बीच चलना शुरू कर देगी, जिससे दिल्ली से मेरठ तक का सफर करने वाले कई यात्रियों को फायदा होगा।

आज से न्यू अशोक नगर से साहिबाबाद तक का 13 किलोमीटर का रूट ऑपरेशनल हो जाएगा। इस रूट के ऑपरेशनल होने के बाद दिल्ली से मेरठ की दूरी केवल 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली से मेरठ तक का सफर करने में अभी तक 2 घंटे से भी अधिक समय लगता था। न्यू अशोक नगर से मेरठ जाने के लिए ट्रेन हर 15 मिनट में चलेगी। इस ट्रेन में हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग सिस्टम भी लगा हुआ है। इसके अलावा रैपिड रेल में स्टैंडर्ड और प्रीमियम क्लास को लगाया गया है।

कितना होगा किराया
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक जाने का किराया स्टैंडर्ड कोच में 150 रुपये होगा, जबकि प्रीमियम कोच में सफर करने के लिए आपको 225 रुपये चुकाने होंगे।

न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक बनाए गए इस कॉरिडोर में कुल 11 स्टेशन हैं। 13 किलोमीटर का जो नया कॉरिडोर ऑपरेशनल हुआ है, उसमें करीब 6 किलोमीटर अंडरग्राउंड रास्ता बनाया गया है।