Headlines

आमने-सामने होंगी माधुरी दीक्षित-विद्या बालन, मंजुलिका मोमेंट में लॉन्च होगा ‘अमी जे तोमार’

Spread the love

नई दिल्ली : आज ‘भूल भुलैया’ के निर्माता काफी इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म का गाना ‘अमी जे तोमार’ रिलीज कर देंगे। इसे भव्य तरीके से लॉन्च किया जाएगा।

भूल भुलैया 3 के सबसे प्रतीक्षित गानों में से एक है ‘अमी जे तोमार’। चाहे भूल भुलैया हो, भूल भुलैया 2 हो या फिर ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त, इस गाने की फिल्म में एक खास जगह है। जहां पहली फिल्म में विद्या बालन ने दर्शकों को प्रभावित किया, वहीं दूसरी फिल्म में कार्तिक आर्यन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। अब, गाने का तीसरा संस्करण और भी बड़ा और बेहतर हो गया है, क्योंकि एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित ने इस गाने पर एक खास युगल गीत के लिए विद्या बालन के साथ मिलकर काम किया है।

विद्या-माधुरी की टक्कर
आज 25 अक्टूबर को निर्माता काफी इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म का गाना रिलीज कर देंगे। दर्शकों को उत्साहित करने के लिए हाल ही में फिल्म के मुख्य अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अब गाने की एक झलक शेयर की थी। विद्या बालन जहां अपने डांस नंबर वाले कपड़ों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, वहीं माधुरी दीक्षित अपने अवतार से उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं।

‘मंजुलिका मोमेंट’ का धमाका
यह गाना आज रिलीज होने वाला है। शाम को इस गाने को रिलीज करने के लिए कई धमाकेदार तैयारियां की गई हैं। माधुरी दीक्षित और विद्या बालन आज इस गाने को एक मंत्रमुग्ध कर देने वाले मंच प्रदर्शन ‘मंजुलिका मोमेंट’ में लॉन्च करने जा रही हैं, जिससे यह गाना एक अविस्मरणीय अनुभव बन जाएगा।

यहां लॉन्च होगा गाना
आमी जे तोमार 3.0 का अनावरण मुंबई के रॉयल ओपेरा हाउस में किया जाएगा। यह ट्रैक नवीनतम संस्करण में मूल गीत के आकर्षण को बनाए रखने का वादा करता है। प्रीतम द्वारा रचित इस गीत को श्रेया घोषाल ने गाया है। इसका आकर्षण को बढ़ाते हुए कार्तिक आर्यन, भूषण कुमार, निर्देशक अनीस बज्मी और संगीतकार अमाल मलिक के साथ रात को रोशन करेंगे।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
‘भूल भुलैया 3’ की बात करें तो कार्तिक के रूह बाबा इस बार दो मंजुलिका से लड़ेंगे, जिनका किरदार विद्या बालन और माधुरी दीक्षित निभाएंगी। वहीं तृप्ति डिमरी फिल्म में आर्यन की प्रेमिका का किरदार निभाएंगी। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कार्तिक आर्यन, तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित के अलावा फिल्म में शानदार सहायक कलाकार हैं, जिनमें राजपाल यादव, विजय राज, अश्विनी कालसेकर, राजेश शर्मा, संजय मिश्रा और अन्य शामिल हैं।