नई दिल्ली : पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इसे रोशनी का त्योहार माना जाता है, जो सभी के जीवन में अंधकार पर प्रकाश की विजय को दर्शाता है। हिंदू धर्म में दिवाली प्रमुख त्योहार है, जिसकी तैयारी महीने भर पहले शुरू हो जाती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार 14 सालों के बाद जब भगवान श्री राम वनवास से लौटकर अयोध्या आए थे, तब अयोध्या वासियों ने दीपक जलाकर उनका स्वागत किया था। तभी से दिवाली का त्योहार मनाया जाता है।
इस साल 01 नवंबर 2024 को दिवाली मनाई जाएगी। इस दिन शुक्रवार और प्रीति योग का संयोग बन रहा है, जो रात 10 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस संयोग में खरीदारी करना अति शुभ होता है। मान्यता है कि यदि दिवाली पर जमीन, घर, गाड़ी या सोना-चांदी खरीदा जाए, तो परिवार में सुख- समृद्धि बनी रहती है। ऐसे में आइए इस दिन के मुहूर्त के बारे में जानते हैं।
दिवाली 2024 पूजन मुहूर्त
इस साल कार्तिक माह की अमावस्या तिथि 31 अक्तूबर को दोपहर 3 बजकर 52 मिनट से शुरू होगी, जिसका समापन 01 नवंबर को शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा। ऐसे में उदया तिथि के आधार पर दिवाली का पर्व 01 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा। इस दिन लक्ष्मी पूजन के लिए शाम 5 बजकर 36 मिनट से लेकर शाम 06 बजकर 16 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा।
31 अक्तूबर को बाइक व कार खरीदने का शुभ मुहूर्त
शुभ – दोपहर 04.13 – शाम 05.36
अमृत – शाम 05.36 – रात 07.14
चर – रात 07.14 – रात 08.51
1 नवंबर को दिवाली पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त – सुबह 06:33 – सुबह 10:42
अपराह्न मुहूर्त – शाम 04:13 – शाम 05:36
अपराह्न मुहूर्त – दोपहर 12:04 – दोपहर 13:27
दिवाली कैलेंडर 2024
धनतेरस- 29 अक्तूबर
काली चौदस- 30 अक्तूबर
नरक चतुर्दशी- 31 अक्तूबर
दिवाली लक्ष्मी पूजा- 01 नवंबर
गोवर्धन पूजा- 02 नवंबर
भाई दूज- 03 नवंबर
