भाई दूज पर तिलक करते समय रखें दिशा का ध्यान, इस तरफ होना चाहिए भाई का मुंह

Spread the love

नई दिल्ली : भाई दूज के दिन तिलक लगाने से भाई को लंबी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हालांकि इस दौरान कुछ वास्तु के नियमों का भी खास ख्याल रखना होता है। ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार भाई दूज पर तिलक करते समय किस दिशा में मुंह रखना चाहिए।

हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर भाई दूज का पर्व मनाया जाता है। ये पर्व भाई-बहन के प्यार का प्रतीक माना जाता है। भाई दूज के पर्व को भैया दूज, भाई टीका, यम द्वितीया जैसे नामों से भी जाना जाता है। यह पर्व पंच दिवसीय दीपोत्सव का आखिरी दिन होता है, जो दिवाली के दो दिन बाद मनाया जाता है। भाई दूज का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस दिन भाई अपनी बहन के घर आता है और बहन उनका मनपसंद भोजन बनाकर उन्हें खिलाती हैं। इस दिन बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए पूजा करती हैं और उनकी सलामती की कामना करती हैं। माना जाता है कि भाई दूज के दिन तिलक लगाने से भाई को लंबी उम्र का आशीर्वाद प्राप्त होता है। हालांकि इस दौरान कुछ वास्तु के नियमों का भी खास ख्याल रखना होता है। ऐसे में आइए जानते हैं वास्तु के अनुसार भाई दूज पर तिलक करते समय किस दिशा में मुंह रखना चाहिए।

तिलक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

भाई दूज के दिन भाई की पूजा कर तिलक लगाया जाता है, लेकिन तिलक लगाते समय दिशा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। वास्तु शास्त्र के अनुसार, तिलक करते समय भाई का मुंह उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। वहीं बहन का मुख उत्तर-पूर्व या पूर्व में होना चाहिए। भाई दूज के दिन भाई का तिलक करने से पहले बहन को कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए। तिलक करने के बाद दोनों भोजन ग्रहण कर सकते हैं।

भाई दूज पर इस तरह करें तिलक

भाई दूज पर सबसे पहले आटे से चौक बनाएं, फिर इस चौक पर लकड़ी का पाटा रखें और उस पर भाई को बिठाएं। ध्यान रखें कि भाई का चेहरा पूर्व दिशा की ओर ही होना चाहिए। फिर भाई के मस्तक पर तिलक लगाएं और भाई के हाथ में कलावा बांधें। इसके बाद दीपक जलाकर भाई की आरती करें और उनका मुंह मीठा कर लंबी उम्र की कामना करें।

इस दिन भूलकर भी न करें ये गलतियां

भाई दूज के दिन बहन और भाई को आपस में बहस या किसी तरह का झगड़ा नहीं करना चाहिए।

बहन को भाई से मिले उपहार का कभी भी निरादर नहीं करना चाहिए।

भाई दूज पर भाई को तिलक लगाने से पहले बहन को कुछ भी नहीं खाना चाहिए।

भाई को तिलक लगाते समय भूलकर भी काले वस्त्र धारण न करने चाहिए।