उत्तराखंड:– बारिश के कारण उत्तराखंड में लगातार तबाही हो रही है और इसी बीच केदारनाथ यात्रा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। भारी बारिश की वजह से केदारनाथ यात्रा रोक दी गई है। यात्री सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोके गए हैं। बता दें कि रुद्रप्रयाग और चमोली जिले के लिए आज मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनप्रयगा-मुनकटिया के बीच लैंडस्लाइड की घटना सामने आई थी। इस दौरान एसडीआरएफ ने 40 श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला था। जानकारी के मुताबिक सोनप्रयाग और मुनकटिया के बीच देर रात अचानक ही मलबा गिर गया था, जिसके कारण श्रद्धालु यहां फंस गए थे।