नई दिल्ली : जावा कंपनी ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। जावा 42 एफजे बाइक में नया स्टाइल और दमदार फीचर्स दिए गए हैं। आइए इस खबर में जानिए क्या है बाइक की खूबियां और कितनी है कीमत। साथ ही इन दिन से शुरू होगी बाइक की डिलीवरी।
मोटरसाइकिल क्षेत्र की मशहूर बाइक कंपनी जावा ने भारत में अपनी नई बाइक लॉन्च कर दी है। जावा 42 एफजे मोटरसाइकिल को मंगलवार को शानदार डिजाइन और खूबियों के साथ लाया गया है। कंपनी ने बाइक की शुरूआती एक्सशोरूम कीमत 1.99 लाख रुपये रखी है। बाइक में नया स्टाइल और बड़ा इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस नई बाइक में कई सारे बदलाव करते हुए शानदार फीचर्स दिए हैं। जावा 42 एफजे 350 बाइक की 2 अक्तूबर 2024 से डिलीवरी शुरू हो जाएगी।
जावा 42 एफजे बाइक के फीचर्स
जावा 42 एफजे 350 मोटरसाइकिल में पहले से ज्यादा एग्रेसिव स्टाइल और टियर ड्रॉप फ्यूल टैंक दिया गया है। कंपनी ने बाइक में डेडिकेटिड बॉडी पॉस्चर दिया है। इस बाइक को पांच कलर ऑप्शन के साथ उतारा गया है। इसमें एलईडी हैडलैंप, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट के साथ कंपनी ने सिग्नेचर स्टाइल हैंडलैंप ग्रिल दी है। बाइक के साइड पैनल और फेंडर्स के साथ अलॉय व्हील्स दिए हैं।
जावा 42 एफजे बाइक की स्पेसिफिकेशन्स
जावा 42 एफजे 350 बाइक में 334 सीसी का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है। कंपनी ने इस बाइक में 21.45 पीएस की पावर, 29.62 एनएम का टॉर्क, 1440 एमएम का व्हीलबेस और 6 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। बाइक में डूअल चैनल एबीएस, स्लीप क्लच और असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।
जावा 42 एफजे बाइक में क्या है नया
जावा 42 एफजे 350 बाइक में सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में किया गया है। नए इंजन में एनवीएच के स्तर को बेहतर किया गया है। इस वजह से बाइक की परफॉर्मेस और थर्मल मैनेजमेंट में काफी सुधार देखने को मिलता है। जावा की इस बाइक में 41 एमएम के टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक ऑब्जर्बर दिए गए हैं। मोटरसाइकिल के आगे और पीछे वाले पहिए में 320 एमएम का डिस्क ब्रेक दिया गया है।