पुणे राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित हुई इशिता कश्यप, दुबई UAE का मिला आमंत्रण

Spread the love

कोरबा । जिले की जानीमानी बाल कलाकार इशिता कश्यप ने हमेशा की तरह इस बार भी प्रथम पुरस्कार अपने नाम कर एकबार फिर ये साबित कर दिया की कला उम्र की मोहताज नहीं होती, ” विगत दिनों 21 मई से 24 मई तक भारतीय संस्कृति संघ पुणे द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें पूरे भारत वर्ष से 45 00 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें इशिता कश्यप ने जूनियर वर्ग कथक नृत्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर पुरे छत्तीसगढ़ को गौरांवित किया ।

पंडित जवाहरलाल नेहरू संस्कृत भवन पुणे में आयोजित इस प्रतियोगिता में इशिता कश्यप के गुरु श्री मोरध्वज वैष्ण हैं जिनके आशीर्वाद से इशिता ने अपने कथक नृत्य की शुरुआत की जिसमे लगातार 150 चक्कर का एक बहुत ही दुर्लभ परन का प्रदर्शन किया जिसे देख दर्शक एवं निर्णायक गण आश्चर्यचकित रह गए एवं इशिता को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया साथ ही आने वाले नवंबर माह में आबूधाबी _दुबई UAE में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र भी प्रदान किया है!

ज्ञात हो कि इशिता इसके पहले भी दुबई एवं मलेशिया जैसे विदेशी धरती में अपनी प्रस्तुति देकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर चुकी है इशिता ने महज 11 वर्ष की छोटी सी उम्र में 13 राष्ट्रीय एवं 2 अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर देश ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बना चुकी है,इशिता कश्यप केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी में कक्षा छठवीं की छात्रा है नृत्य के साथ-साथ पढ़ाई एवं अन्य विधाओं मे सफल रहने वाली होनहार शिष्या इशिता को स्कूल के प्राचार्य श्री एस के साहू ,प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अर्चना खरे एवं अन्य सभी गुरुजनों का भरपूर सहयोग एवं आशीर्वाद मिला है इशिता के इस उपलब्धि से इशिता की माता अनीता कश्यप एवं पिता रघुंदन कश्यप के साथ ही पुरे संगीत जगत में खुशी की लहर छा गई है , सभी ने इशिता को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं।