नई दिल्ली : दुनिया में कई मोर्चों पर युद्ध चल रहा है। रूस-यूक्रेन के बीच दो साल से अधिक से जंग चल रही है। इधर इस्राइल का हमास और लेबनान के चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह के साथ लड़ाई चल रह रही है। इन युद्ध में सैकड़ों लोगों की जान चुकी है। इधर चीन भी ताइवान पर कब्जे की तैयारी में लगा हुआ है। इस बीच रूस ने साफ-साफ कहा है कि अगर नाटो यूक्रेन के समर्थन में उसके शहरों पर हमला किया, तो परमाणु युद्ध को नहीं टाला जा सकता। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर नाटो ने सीधा हमला किया तो जंग रूस और नाटो के बीच होगी। अब आप समझ सकते हैं कि अगर नाटो और रूस के बीच युद्ध छिड़ा, तो कितना भयावह दृश्य होगा।
इस्राइल के साथ जंग लड़ रहे हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी सूमहों को ईरान का समर्थन है। ईरान शांत बैठा है, लेकिन इन आतंकी संगठनों से इस्राइल पर ताकतवर हमला करवा रहा है। ईरान और अमेरिका के बीच भी तनाव चरम पर है जिसने मध्य पूर्व में शांति को खतरे में डाल दिया है। ईरान को अमेरिका कई बार चेतावनी दे चुका है। अब इस्राइल ने लेबनान में हिज्बुल्लाह पर पूरी ताकत के साथ हमला करने की तैयारी में है। अब इन युद्ध की बीच बाबा वेंगा के तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी की चर्चा तेज हो गई है।
कुछ दिनों पहले ही लेबनान में पेजर-वॉकी-टॉकी धमाके से दहशत फैली और इसके तुरंत बाद इस्राइल ने फाइटर जेट्स से लेबनान में मिसाइल-बम से हमला करके हिज्बुल्लाह की हालत खराब दी है। इस्राइल ने लेबनान में हिजबुल्लाह के 1600 टारगेट पर हमला किया है और इन्हें तबाह कर दिया है। इन हमलों में अभी तक 492 लोगों की मौत हुई है, जबकि 1500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दुनिया में चल रहे युद्ध से तीसरे विश्व युद्ध का खतरा मंडरा रहा है।
अब सवाल है कि क्या नेत्रहीन बाबा वेंगा की तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी सच होने जा रही है? क्योंकि बाबा वेंगा ने साल 2024 में तीसरे विश्व युद्ध के शुरू होने की भविष्यवाणी की थी। इसके डर के पीछे की वजह यह है कि बाबा वेंगा की ज्यादातर भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा को बाल्कन क्षेत्र का नास्त्रेदमस कहा जाता है।
नास्त्रेदमस फ्रांसीसी ज्योतिषी थे, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। अगर बाबा वेंगा की तीसरे विश्व युद्ध की भविष्यवाणी सच हो गई, तो दुनिया में भयानक तबाही मचेगी। इसके पीछे की वजह है कि इस युद्ध में परमाणु हमले को रोका नहीं जा सकता है। रूस ने पहले चेतावनी दी है कि अगर नाटो यूक्रेन के समर्थन में उसके शहरों पर हमला किया, तो परमाणु युद्ध को नहीं टाला जा सकता।अब जैसे-जैसे मध्य पूर्व में तनाव और अशांति बढ़ रही है, बाबा वेंगा की भविष्यवाणी के सच होने का डर भी बढ़ता जा रहा है।
बाबा वेंगा की सच हुईं भविष्यवाणियां
बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियी की थीं, जो पूरी सच साबित हुई हैं। बाबा वेंगा ने यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर भी पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी। उन्होंने कोरोना वायरस महामारी के आने के बारे में पहले बता दिया है। उन्होंने कहा था कि एक वायरस हम सबके ऊपर छा जाएगा। बाबा वेंगा की 1997 में ब्रिटेन की राजकुमारी डायना की मौत और 1986 में चेरनोबिल की परमाणु आपदा की भी भविष्यवाणी सच साबित हुई है।