Headlines

क्या मौजूदा समय में तीनों प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं बुमराह? जानें स्मिथ का जवाब

Spread the love

नई दिल्ली : भारत ने बांग्लादेश को दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में 280 रन से हरा दिया। इस जीत में भारतीय बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भूमिका भी अहम रही। दोनों पारियों में भारत को पहली सफलता जसप्रीत बुमराह ने दिलाई। पिछले कुछ समय से बुमराह लगातार टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज बने हुए हैं। अपने खास गेंदबाजी एक्शन की वजह से, यॉर्कर और गेंदों में घातक वेरिएशन की वजह से बुमराह को मौजूदा समय का सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज माना जाता है। न सिर्फ टेस्ट, टी20 और वनडे में भी उनका कोई तोड़ नहीं है। भारत ने इसी साल टी20 विश्व कप में बुमराह के दम पर कुछ मैचों में गजब की वापसी की थी। लगातार इस बात को लेकर बहस रहती है कि क्या जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं? इस पर अब मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार स्टीव स्मिथ ने प्रतिक्रिया दी है।

शायद ही गिने-चुने लोग होंगे जो बुमराह के क्रिकेट की दुनिया में कद को लेकर बहस करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज और फैब-फोर का हिस्सा स्टीव स्मिथ से जब बुमराह को लेकर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की और इस भारतीय गेंदबाज को सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज करार दिया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पिछली दो सीरीज जीती हैं। अगर भारत को लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराना है तो बुमराह पर काफी कुछ निर्भर होगा। ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल लेती पिचों पर बुमराह काफी अहम होंगे। स्मिथ ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘वह एक अद्भुत तेज गेंदबाज हैं। चाहे मैं उनका सामना नई गेंद से करूं, थोड़ी पुरानी गेंद से करूं या पुरानी गेंद से करूं, बुमराह उन सभी के साथ अपनी स्किल में शानदार हैं। उन्हें पता है किस गेंद के साथ किस तरह की गेंदबाजी करनी है। वह शानदार गेंदबाज हैं और तीनों प्रारूपों में यकीनन सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज हैं। उनका सामना करना हमेशा से एक चुनौती रही है।’

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद विराट कोहली ने बुमराह को भारतीय क्रिकेट का ‘कोहिनूर’ करार दिया गया था। वहीं, हेड कोच गंभीर ने भी बुमराह की तारीफ में काफी कुछ कहा था। गंभीर ने कहा था, ‘जसप्रीत बुमराह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं और यह अच्छी बात है कि हम भारत में गेंदबाजों के बारे में बात कर रहे हैं। हम लंबे समय से बल्लेबाजों के प्रति जुनूनी रहे हैं।’

35 वर्षीय स्मिथ ने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी का आगाज किया है और उनके भारत के खिलाफ भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। उन्होंने अब तक 109 टेस्ट खेले हैं और वह भारत के खिलाफ सीरीज में 10,000 रन के आंकड़े को पार कर सकते हैं। दूसरी ओर बुमराह ने जनवरी 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के बाद से शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने 37 मैचों में 20.51 की औसत से 164 विकेट चटकाए हैं।