नई दिल्ली : बुल्गेरिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की कई भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं। इसीलिए उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है। नास्त्रेदमस फ्रांसीसी ज्योतिषी थे, जिन्हें उनकी सटीक भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है। साल 1911 में बाबा वेंगा का जन्म हुआ था और 1996 में 86 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई थी। बाबा वेंगा ने अपनी मौत से पहले सन् 5079 तक की भविष्यवाणी कर दी थीं। बाबा वेंगा ने सोवियत संघ के विघटन, अमेरिका में आतंकी संगठन अलकायदा के 9/11 हमले समेत कई भविष्यवाणियी की थीं, जो पूरी सच साबित हुई हैं।
बुल्गेरिया की भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने साल 2024 और 2025 के बारे में भी दावे किए थे, जो लोगों को सच साबित होते दिख रहे हैं। बाबा वेंगा ने 2025 तक यूरोप में बड़ा युद्ध संघर्ष छिड़ने की भविष्यवाणी की थी। उन्होंने भविष्यवाणी की थी कि यूरोप में साल 2025 में एक संघर्ष होगा जिससे तबाही की शुरुआत होगी। इस संघर्ष से महाद्वीप की आबादी में काफी कमी आएगी। उन्होंने यह भी भविष्यवाणी की थी कि 2025 में ऐसी भयानक घटनाएं होंगी, जो मानवता के अंत का कारण बनेंगी।
बाबा वेंगा की इस डरावनी भविष्यवाणी ने नई बहस को जन्म दे दिया है और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। सबसे बड़ी खास बात यह है कि वर्तमान भूराजनीतिक तनावों को देखते हुए उनकी भविष्यवाणी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच रही है। वर्तमान समय में फिलिस्तीन के गाजा में युद्ध की वजह से भारी तबाही मची है।
इसके अलावा इस्राइलऔर ईरान भी जंग के मुहाने पर बैठे हैं। इस्राइल और ईरान की जंग इन दोनों देशों तक सीमित नहीं रहते हुए इसमें यमन, लेबनान और अमेरिका के भी सीधे तौर पर प्रभावित होने की संभावना है। अब दिख रहा है कि इस जंग का लेबनान पर सीधा प्रभाव पड़ रहा है। लेबनान में चरमपंथी संगठन हिजबुल्लाह पर इस्राइल लगातार हमला कर रहा है। इस्त्राइल ने ताजा हमले में हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह को मार गिराया है।
इस्राइल के साथ युद्ध लड़ रहे हमास और हिजबुल्लाह जैसे आतंकी सूमहों को ईरान का समर्थन है। ईरान शांत बैठकर इन आतंकी संगठनों से इस्राइल पर ताकतवर हमला करवा रहा है। अब इस्राइल ने हमला कर हिजबुल्लाह की कमर तोड़ रखी है। इस्राइल के हिजबुल्लाह पर ताजा हमले के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर पहुंच गया है।
रूस और यूक्रेन के बीच भी चल रही है जंग
रूस और यूक्रेन के बीच भी दो साल से ज्यादा समय से युद्ध चल रहा है। फिल दोनों देशों के बीच युद्ध के रुकने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। अमेरिका और पश्चिम के कई देशों का यूक्रेन को समर्थन है, जबकि रूस को भी ईरान समेत कुछ देशों से समर्थन हासिल है। चीन भी ताइवान को ताकत के दम पर अपने साथ मिलाने की बात लगातार कह रहा है। उधर उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका को धमकी दी है।
दुनिया के अलग-अलग इलाकों में तनातनी देखी जा रही है। अब इसे कई लोग बाब वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं। इसके साथ ही भविष्य में किसी बड़े संघर्ष की आशंका जता रहे हैं। इनके अलावा बाबा वेंगा ने दुनिया खत्म होने की भी भविष्यवाणी की है। उन्होंने भविष्यवाणी की है कि 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी।