नई दिल्ली : अगर आप नवंबर महीने में किसी दूसरे देश में घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम BEST OF ASIA-THREE IN ONE है। इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको थाईलैंड, सिंगापुर और मलेशिया घूमने का मौका मिल रहा है। ये तीनों ही देश अपनी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरत बीच के कारण दुनियाभर में काफी लोकप्रिय हैं।
यहां के खान-पान, वेशभूषा और संस्कृति की चर्चा दुनियाभर में की जाती है। इसके अलावा यहां आपको कई शानदार जगहें भी देखने को मिलेंगी। ऐसे में अगर आप किसी अच्छी जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं तो यह टूर पैकेज को आपको मिस नहीं करना चाहिए। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से –
आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको सिंगापुर, मलेशिया और थाईलैंड तीनों देशों में कुल 11 रातों और 12 दिनों के लिए घुमाया जाएगा। इसका पैकेज कोड WBO037 है। इस टूर की शुरुआत 9 नवंबर को इंदौर से हो रही है।
आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। फ्लाइट के अलावा आपको कैब और बस की सुविधा भी मिलेगी। पैकेज के अंतर्गत आपको इन तीनों देशों के लोकप्रिय और चर्चित स्थानों पर घुमाया जाएगा।
यात्रा करते समय आपको किसी भी चीज की चिंता नहीं करनी है। आईआरसीटीसी आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल की व्यवस्था भी करेगा। इसके अलावा पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है।
वहीं बात अगर किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 2,06,000 रुपये किराया देना है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 1,59,000 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 1,59,000 रुपये है।