Headlines

काशी, अयोध्या, प्रयागराज और गया की धार्मिक यात्रा कराने के लिए आईआरसीटीसी लाया टूर पैकेज, जानिए किराया

Spread the love

नई दिल्ली : काशी, अयोध्या, प्रयागराज और गया भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शहर हैं। ये शहर भारत की संस्कृति और सभ्यता के गहरे आयामों को दर्शाते हैं।

अगर आप किसी धार्मिक यात्रा करने की योजना बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको काशी, अयोध्या, प्रयागराज और गया की धार्मिक यात्रा करने का मौका मिल रहा है। काशी, अयोध्या, प्रयागराज और गया भारत के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के शहर हैं। ये शहर भारत की संस्कृति और सभ्यता के गहरे आयामों को दर्शाते हैं। हर साल देश-दुनिया से बड़ी संख्या में श्रर्द्धालू यहां पर भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं। काशी को मोक्ष की नगरी कहा जाता है। इसके अलावा प्रयागराज संगम और कुंभ के लिए प्रसिद्ध है। वहीं अयोध्या भगवान राम की नगरी है। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से –

इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 5 रातों और 6 दिनों तक घुमाया जाएगा। इसका पैकेज कोड SEA16 है। इस पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं।

आईआरसीटीसी का यह एक फ्लाइट टूर पैकेज है। इसके अलावा बाकी जगहों पर आपको कैब के माध्यम से घुमाया जाएगा। इस टूर पैकेज की शुरुआत 11 दिसंबर, 2024 को कोयंबटूर से हो रही है।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत सफर करते समय आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी होगा। आईआरसीटीसी द्वारा आपके खाने पीने से लेकर ठहरने के लिए होटल सभी चीजों का बंदोबस्त किया जाएगा।

वहीं बात अगर किराये की करें तो अकेले यात्रा करने पर आपको 45,580 रुपये किराये के रूप में देने होंगे। अगर आप दो लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 42,460 रुपये है। तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 41,210 रुपये है।