भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती 2024: वायु सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए यह सुनहर मौका है। दरअसल, भारतीय वायु सेना ने 02/2024 बैच के लिए अग्निवीर की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जिसमें करीब 300 से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार इसके अधिकारिक वेबसाइ join Indiannavy.gov.in पर आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदन की प्रकिया 13 मई से शुरू होगी। जिसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 मई है।
शैक्षणिक योग्यता: इसमें आवदेन करने के लि आवेदक को शिक्षा मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। अधिक जानकारी स्टूडेंट्स नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं। नोटिफिकेशन में हर तरह जानकारी डिटेल्स में दी गई है।
आयु सीमा/ फीस/ सैलरी
इन पदों पर वही अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। जिसका जन्म 01 नवम्बर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच में हुआ हो। वहीं इसमें आवदेन के लिए फीस के तौर पर 550 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके साथ ही 18% जीएसटी देना होगा। सैलरी की बात करें तो इसमें पहले साल में 30 हजार रुपए प्रतिमाह, दूसरे साल में 33 हजार, तीसरे साल 36,500 हजार और चौथे साल में 40 हजार रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
एग्जाम पैटर्न :
प्रश्न पत्र कंप्यूटर आधारित होगा जिसमें कुल 100 प्रश्न होंगे।
हर प्रश्न 01 अंक का होगा।
प्रश्न पत्र में चार भाग शामिल होंगे यानी अंग्रेजी, विज्ञान, गणित और सामान्य जागरूकता।
परीक्षा की अवधि एक घंटा होगी।
ऐसे करें आवेदन :
ऑफिशियल वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा करके फीस का भुगतान करें।
आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।