कोरबा लोकसभा के इस गांव में “रोड नही तो वोट नही” का ग्रामीणों ने दिया नारा, मचा हड़कंप…

Spread the love

कोरबा I जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है I जिसमे कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा के सैल गांव में “रोड नही तो वोट नही” का नारा ग्रामीणों ने दिया Iसुबह 7 बजे से लेकर 12 बजे तक ग्रामीणों ने मतदान नही किया I

कोरबा लोकसभा के पाली तानाखार विधानसभा के सैला गांव की घटना I चुनाव से पहले जिला प्रशासन को चेतावनी दी जा चुकी थी I मतदान केंद्र ग्रामीण मतदान करने नही जा रहे I जिला प्रशासन के जानकारी में आते ही हड़कप मचा I मौके के लिए प्रशासन दल SDOP पंकज सिंह ठाकुर, SDM रोहिय सिंह एवं अन्य प्रशानिक दल एवं पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों समझाइस दे रहे है I