Headlines

माता वैष्णो देवी का करना चाहते हैं दर्शन तो आईआरसीटीसी लाया है टूर पैकेज, इतना है किराया

Spread the love

नई दिल्ली : अगर आप माता वैष्णो देवी के दर्शन करना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आज हम आपको आईआरसीटीसी के एक बेहद ही शानदार टूर पैकेज के बारे में बताने जा रहे हैं। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज के अंतर्गत आपको माता वैष्णो देवी के दर्शन करने का मौका मिल रहा है। माता वैष्णो देवी का मंदिर कटरा शहर की समीप की पहाड़ियों पर स्थित है। यहां माता की स्वयंभू तीन मूर्तियां हैं। देवी काली, सरस्वती माता और लक्ष्मी माता पिण्डी के रूप में यहां विराजमान हैं।

हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पर माता का दर्शन करने के लिए आते हैं। ऐसे में आपको आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज को मिस नहीं करना चाहिए। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको कई शानदार सुविधाएं भी मिल रही हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इस पैकेज के बारे में विस्तार से –

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम है। इस टूर पैकेज का कोड NDR01 है। इस पैकेज के अंतर्गत आपको कुल 3 रातों और 4 दिनों तक घुमाया जाएगा।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 नवंबर, 2024 को दिल्ली से हो रही है। आईआरसीटीसी का यह ट्रेन टूर पैकेज है। वहीं बाकी जगहों पर ले जाने और ले आने के लिए कैब की व्यवस्था की जाएगी।

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में आपको इंश्योरेंस की सुविधा भी मिल रही है। इस पैकेज में आपके खाने पीने से लेकर रुकने के लिए होटल की व्यवस्था भी की जाएगी।

वहीं बात अगर किराये की करें तो अकेले सफर करने पर आपको 10,395 रुपये किराया देना है। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 7,855 रुपये है। वहीं अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं तो आपका प्रति व्यक्ति किराया 6,795 रुपये है।