नई दिल्ली : अक्तूबर की शुरुआत होते ही त्योहारों का सीजन शुरू हो जाएगा। ऐसे में हर कोई इसकी तैयारी में पहले से ही जुटा रहता है। चाहे नवरात्रि हो, या करवाचौथ या फिर दिवाली का त्योहार हो, सभी त्योहारों की अलग ही रौनक लगती है। त्योहारों पर लोग घर सजाने के साथ-साथ नए-नए कपड़े भी खरीदते हैं, ताकि उनका लुक अच्छा दिखे। इसके साथ इस दौरान हर कोई चाहता है कि उनकी त्वचा खूबसूरत और दमकती नजर आए।
बाजार में कई तरह के सौंदर्य उत्पाद मिलते हैं, लेकिन घरेलू नुस्खों से बनी चीजें न केवल त्वचा के लिए सुरक्षित होती हैं, बल्कि उनके इस्तेमाल से चेहरे की प्राकृतिक चमक भी बरकरार रखती हैं। इसी के लिए यहां कुछ घरेलू फेस मास्क दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप त्योहारों के सीजन में दमकती त्वचा पाने के लिए कर सकते हैं। इस सभी मास्क के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें, ताकि आपको साइड इफेक्ट का खतरा न हो।
हल्दी और बेसन फेस मास्क
हर किसी के घर में हल्दी और बेसन को हमेशा उपलब्ध रहता ही है। इन दोनों चीजों का इस्तेमाल करके आप फेस मास्क तैयार कर सकते हैं। फेस मास्क तैयार करने के लिए आपको बस 2 चम्मच बेसन, 1/4 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच दही की जरूरत पड़ेगी।
मास्क तैयार करने के लिए इन सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को साफ और उज्ज्वल बनाता है। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में दो बार कर सकती हैं।
नींबू और शहद फेस मास्क
अगर आपके पास शहद और नींबू रखा है तो उससे भी फेस मास्क तैयार करें। इसके लिए सबसे पहले 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच शहद लेकर उसे कटोरी में मिक्स करें। दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
नींबू से टैनिंग हटती है और शहद से त्वचा में नमी आती है, जिससे चेहरा चमकदार बनता है। बस ध्यान रखें कि नींबू का इस्तेमाल हर किसी को सूट नहीं करता। ऐसे में इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट अवश्य करें। ताकि साइड इफेक्ट का कोई खतरा न हो।
एलोवेरा और गुलाबजल फेस मास्क
अगर आपके घर पर एलोवेरा का पौधा लगा है तो ये बहुत अच्छा है। ऐसे में आपको बस 2 चम्मच ताजा एलोवेरा जेल लेकर उसमें 1 चम्मच गुलाबजल मिक्स करना है। इसे मिक्स करने के बाद चेहरे पर लगाएं।
अब इसे 20 मिनट तक सूखने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। यह मास्क त्वचा को हाइड्रेट करता है और त्वचा की चमक बढ़ाता है। इस पैक का इस्तेमाल आप हफ्ते में तीन बार आसानी से कर सकते हैं।