नई दिल्ली : टर्टल नेक ब्लाउज एक क्लासी और एलिगेंट विकल्प है, जो साड़ी लुक को अधिक आकर्षक बनाता है। अगर आप टर्टल नेक ब्लाउज पहनने की योजना बना रही हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें।
साड़ी एक ऐसा परिधान है, जिसे हर महिला बड़े ही चाव से पहनती है। किसी भी कार्यक्रम में इसे पहनने के लिए महिलाओं को ज्यादा सोचना नहीं पड़ता। चाहे कहीं पार्टी हो या फिर किसी पूजा में जाना हो, महिलाएं हर मौके पर साड़ी पहनकर अपना जलवा बिखेर ही देती हैं। इसके साथ बस वो जगह के हिसाब से ही ब्लाउज का चयन करती हैं।
आजकल टर्टल नेक वाला ब्लाउज काफी चलन में है। महिलाएं इसे बनवा तो लेती हैं, लेकिन टर्टल नेक का ब्लाउज बनवाते समय की गई कुछ मामूली सी गलतियों की वजह से उनका साड़ी लुक खराब हो जाता है। ऐसे में हम आपको यहां टर्टल नेक का ब्लाउज बनवाने के लिए कुछ टिप्स देने जा रहे हैं। इन बातों का ध्यान रखकर आप अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। इस तरह के ब्लाउज दफ्तर में पहनने के लिए भी अच्छे माने जाते हैं।
सही होनी चाहिए फिटिंग
टर्टल नेक वाला ब्लाउज अगर गलत फिटिंग का होगा, तो ये आपका लुक ही बिगाड़ देगा। ये न ज्यादा ढीला होना चाहिए और न ही बहुत टाइट। सही फिटिंग का ब्लाउज न केवल आरामदायक होता है, बल्कि यह आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारता है। इसलिए इसे बनवाते समय फिटिंग का ध्यान रखें।
गले का आकार देखें
अगर आपकी गर्दन छोटी है, तो ज्यादा ऊंचे नेक वाले ब्लाउज से बचें। इसके बजाय मीडियम या लो-नेक टर्टल स्टाइल चुनें। लंबी गर्दन वाली महिलाएं हाई नेक स्टाइल को आराम से कैरी कर सकती हैं।
गलत फैब्रिक के चयन से बचें
सर्दियों में मोटे और गर्म कपड़ों जैसे ऊनी या निटेड फैब्रिक का चयन करें। वहीं गर्मियों में हल्के और सॉफ्ट फैब्रिक जैसे कॉटन या सिल्क के टर्टल नेक ब्लाउज पहनें।
आभूषण और एक्सेसरीज
टर्टल नेक ब्लाउज के साथ हल्के या स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनें। गले में हार पहनने से बचें क्योंकि यह नेकलाइन को ओवरशैडो कर सकता है। यदि आप टर्टल नेक के ब्लाउज के साथ गले में कुछ पहनेंगी तो ये देखने में भी अजीब लगेगा।
साड़ी या स्कर्ट के साथ करें स्टाइल
टर्टल नेक ब्लाउज को साड़ी के साथ पेयर करें तो साड़ी का पल्लू हल्का रखें ताकि ब्लाउज का डिजाइन दिख सके। स्कर्ट के साथ इसे पहनें तो हाई-वेस्ट स्कर्ट का चयन करें।
हेयरस्टाइल का चुनाव
अगर आप टर्टल नेक ब्लाउज पहन रही हैं, तो अपने बालों को बांधकर रखना बेहतर होगा। इससे नेकलाइन अधिक स्पष्ट और आकर्षक लगेगी।