जल्दबाजी में गलत तारीख का कर लिया है टिकट बुक, तो टिकट कैंसिल करने की बजाए करें ये काम

Spread the love

नई दिल्ली : अगर आपने गलत तारीख का ट्रेन टिकट बुक कर लिया है तो उसे कैंसिल करवाने की जगह आप तारीख को बदलवा सकते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं।

किन्हीं और साधनों में सफर करने की तुलना में भारतीय रेलवे यात्रा का काफी किफायती और सुविधाजनक साधन है। इसी वजह से हर रोज करोड़ों की संख्या में यात्री भारतीय ट्रेनों में सफर करते हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए भारतीय रेलवे देशभर में हजारों ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके अलावा यात्रियों को सफर करते समय किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े इसे देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई नियम भी बना रखे हैं। हालांकि, भारतीय ट्रेनों में सफर करने के लिए आपके पास टिकट का होना जरूरी है। इस कारण कई यात्री काफी पहले ही अपने ट्रेन टिकट की बुकिंग करा लेते हैं। वहीं कई बार जल्दबाजी में कुछ यात्री जिस दिन उन्हें सफर करना होता है उसकी जगह किसी और दिन का ट्रेन टिकट बुक कर लेते हैं।

किसी और दिन या तारीख का टिकट बुक होने के बाद वे काफी परेशान हो जाते हैं। इसके बाद दोबारा उस तारीख का टिकट बुक करने के लिए उन्हें उस टिकट को कैंसिल करना पड़ता है। इसमें उन्हें कैंसिलेशन चार्ज भी देना पड़ता है।

अगर आपने गलत तारीख का ट्रेन टिकट बुक कर लिया है तो उसे कैंसिल करवाने की जगह आप तारीख को बदलवा सकते हैं या किसी दूसरे व्यक्ति को टिकट ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर आपने रेलवे के टिकट काउंटर से टिकट को बुक किया है तो उसमें आप तारीख या नाम पर बदलाव करवा सकते हैं। वहीं अगर आपने आईआरसीटीसी की वेबसाइट या किसी एप से टिकट को बुक किया है तो उसमें आप कोई बदलाव नहीं करवा सकते हैं।

टिकट पर तारीख बदलवाने के लिए आपको ट्रेन रवाना होने से 48 घंटे पहले टिकट बुकिंग काउंटर पर जाना होगा। काउंटर पर आपको अपना पुराना टिकट दिखाकर तारीख बदलने के बारे में बताना होगा। इस तरह आप ट्रेन टिकट की तारीख बदलवा सकते हैं।