Headlines

नहीं रहना सिंगल तो समय रहते सुधार लें ये आदतें, अच्छा-खासा रिश्ता हो सकता है बर्बाद

Spread the love

नई दिल्ली : रिलेशनशिप में रहते हुए पार्टनर्स के बीच मतभेद होना आम बात है। क्योंकि, जरूरी नहीं कि आपका पार्टनर भी आपकी तरह सोचता हो। दो अलग लोगों की सोच में अंतर होना बेहद आम बात है। वो कहते हैं ना कि एक हाथ की पांच उंगलियां भी बराबर नहीं होतीं, तो दो अलग-अलग लोगों की सोच एक जैसी कैसे हो सकती है।

ऐसे में कपल्स के बीच खट्टी-मीठी नोंक-झोंक तो होती ही रहती है। लेकिन, बड़े-बुजुर्ग हमेशा से समझाते आए हैं कि कपल्स की बातें उनके बीच ही रहनी चाहिए, क्योंकि जैसे ही आपके राज तीसरे के पास जाते हैं वो राज नहीं रह जाते। कई बार इन सबके चलते एक अच्छा-खासा रिश्ता बर्बाद हो जाता है।

रिलेशनशिप में अगर पार्टनर्स के बीच मतभेद आने लगते हैं तो रिश्ते में भी दूरियां आ जाती हैं और रिश्ता टूटने की कगार पर आ जाता है। कई बार इसकी वजह आपकी कुछ आदतें भी बन सकती हैं। तो अगर आपको भी ऐसा लगता है कि आपकी किसी आदत से आपका रिश्ता खतरे में पड़ रहा है तो उसे जरूर सुधार लेना चाहिए।

यहां आज हम आपको कुछ ऐसी लोगों की आम आदतों के बारे में बताएंगे, जिन्हें किसी भी व्यक्ति को समय रहते जरूर सुधार लेना चाहिए, वरना ये आपका रिश्ता टूटने की वजह बन सकती हैं।

बुराई करने की आदत

अगर आप उन लोगों में से हैं, जिनका अपने पार्टनर के साथ झगड़ा होता है और वो अपनी पर्सनल बातें दूसरों से शेयर करने लगते हैं। दूसरों से अपने पार्टनर की बुराई भी करते हैं तो इस आदत को तुरंत सुधार लें। क्योंकि, आपकी इस आदत की वजह से आपके और आपके पार्टनर के बीच गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। अपने आपसी झगड़े को सुलझाने के लिए किसी तीसरे की मदद लेने के बजाय आपस में बात करके इसे खत्म करने की कोशिश करें।

बात का बतंगड़ बनाना

कई लोगों की आदत होती है कि वह छोटी-छोटी बातों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं और फिर इस पर लड़ने भी लगते हैं। अगर आपके अंदर भी ये आदत है तो सतर्क हो जाएं और किसी भी बात पर शांति से विचार करने की कोशिश करें। क्योंकि, ये आदत आपके रिश्ते को खराब कर सकती है। इस आदत से आमतौर पर कोई भी परेशान हो सकता है और कई बार ये रिश्ते टूटने की वजह बन जाती है।

कंपेयर करने की आदत

बात-बात पर अपने पार्टनर को किसी दूसरे से कंपेयर करना पूरी तरह से गलत है। अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो दिन भर आपने पार्टनर को किसी दूसरे से कंपेयर करते हैं और उन्हें कमतर महसूस कराते हैं तो अपनी इस आदत को सुधार लें। क्योंकि, पार्टनर को किसी दूसरे से कंपेयर करना, मतलब उसका दिल दुखाना। आपके बार-बार ऐसा करने से रिलेशनशिप की उम्र भी कम होने लगती है, क्योंकि इससे रिश्ते में दरार पैदा होती है।

पुरानी बातों को बार-बार बीच में लाना

जो बीत गया सो बीत गया… पति-पत्नी को भी हमेशा इसी कहावत को ध्यान में रखते हुए एक-दूसरे का साथ देना चाहिए। बीते बातों को या पार्टनर की किसी पुरानी गलती को बार-बार दोहराने से, एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने से रिश्ते भी जख्मी होते हैं और पार्टनर का दिल भी दुखता है। इसलिए बीती बातों को कभी आज में ना घसीटें।

खुलकर अपनी बात ना रखना

अगर आपको अपने पार्टनर की किसी बात से दुख हो रहा है तो उसके सामने खुलकर इसका इजहार करें, ताकि वह आपके मन की स्थिति को समझ सके। ऐसी बातों को दबाए रखने से अक्सर ये बड़े झगड़े की वजह बनती हैं। जबकि अपनी भावनाओं को जाहिर करने से आपका रिश्ता मजबूत होता है तो कोशिश करें कि अपनी भावनाओं को पार्टनर से शेयर ना करने की आदत आज ही छोड़ दें और चाहे प्यार हो या नाराजगी, अपने पार्टनर के आगे सब खुलकर व्यक्त करें।