नई दिल्ली : हिंदू धर्म में दिवाली के पर्व की अपनी अलग मान्यता है। इस दिन लोग खुशिया मनाते हैं और पटाखे भी जलाते हैं। ऐसे में दिल्ली और इसके आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों के मन में ये सवाल चलने लगा है कि क्या वो इस दिवाली पटाखे फोड़ पाएंगे या नहीं?
भारत देश में दिवाली के पर्व की अलग ही रौनक देखते ही बनती है। चारों और रोशनी होती है दीये जलते हैं और लाइटिंग करते हैं। इस दिन भगवान गणेश और मां लक्ष्मी की पूजा होती है। मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी धरती पर आती है। नए कपड़े पहनना, घरों को सजाना और पूरे विधि-विधान से पूजा करने के अलावा भी एक और काम है जिसे लोग करते हैं और वो है पटाखे जलाना। इस दिन बच्चों से लेकर बड़े तक पटाखे जलाते हैं, लेकिन अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद जरूरी हो जाती है क्योंकि यहां पटाखे जलाने को लेकर क्या नियम है ये आपको जरूर जानना चाहिए। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…
क्या कहता है नियम?
अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो पिछले कुछ सालों की तरह इस साल भी आप दिवाली के मौके पर पटाखे नहीं फोड़ पाएंगे। दिल्ली सरकार की पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी की तरफ से दिल्ली में पटाखे फोड़ने को लेकर गाइडलाइन जारी की गई है जिसमें साफ कहा गया है कि इस बार भी दिल्ली में पटाखे नहीं जला पाएंगे।
गलती की तो दिक्कत में पड़ सकते हैं आप
दिल्ली में 1 जनवरी 2025 तक पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से बैन है। ऐसे में अगर आप इस दिवाली या फिर 1 जनवरी 2025 के बीच कभी भी पटाखे फोड़ते हैं, तो ऐसे में आपके खिलाफ उचित कार्रवाई हो सकती है। इसमें आपके ऊपर 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है या आपको 6 महीने की जेल तक हो सकती है।
इसलिए किया गया है बैन
अगर आप सोच रहे हैं कि पिछले कुछ सालों से दिल्ली में दिवाली आते ही पटाखे फोड़ने पर क्यों बैन लगा दिया जाता है? तो ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि दिवाली आने से पहले ही दिल्ली में वायु की गुणवत्ता काफी खराब स्तर पर पहुंच जाती है। ऐसे में अगर पटाखे जलाएं जाएंगे तो इससे हालात और खराब हो सकते हैं। इसलिए पिछले कुछ सालों से ये फैसला लिया जाने लगा है।
ये है एक विकल्प
जैसा कि नियम के तहत आप दिल्ली में पटाखे नहीं जला सकते, लेकिन आपके पास एक विकल्प है और वो है ग्रीन पटाखों का। ग्रीन पटाखे कम शोर करते हैं और साथ ही बाकी पटाखों के मुकाबले इनसे कम प्रदूषण फैलता है। इसलिए आप इस दिवाली इन पटाखों को जला सकते हैं, लेकिन ये भी आप तय समय के भीतर यानी रात 8 बजे से रात 10 बजे तक ही जला सकते हैं।