नई दिल्ली : वॉटर हीटर रॉड पानी को गर्म तो कर देता है लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरती जानी चाहिए वरना कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।
सर्दियों के सीजन की शुरुआत हो चुकी है। ठंड का असर बढ़ने लगा है। आने वाले महीनों में ठंड और भी ज्यादा बढ़ेगी। सर्दियों में टंकी में रखा पानी काफी ठंडा हो जाता है। इस कारण सुबह सुबह इस ठंडे पानी से नहाना काफी मुश्किल भरा काम होता है। इसके अलावा इस ठंडे पानी से बर्तन या कपड़े धोने में भी काफी दिक्कतें आती हैं। ऐसे में इस समस्या से निजात पाने के लिए कई लोग अपने घरों में गीजर लगवाते हैं।
इसके अलावा कई लोग वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल पानी को गर्म करने के लिए करते हैं। अगर आप भी घर में पानी को गर्म करने के लिए वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। वॉटर हीटर रॉड पानी को गर्म तो कर देता है लेकिन इसका इस्तेमाल करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरती जानी चाहिए वरना कई तरह की दिक्कतें आ सकती हैं।
पानी को गर्म करने के लिए आपको वॉटर हीटर रॉड का इस्तेमाल प्लास्टिक की बाल्टी में ही करना चाहिए। आपको भूलकर भी इसका इस्तेमाल लोहे की बाल्टी में नहीं करना चाहिए।
वॉटर हीटर रॉड का स्विच तभी ऑन करें जब आप इसको पानी में डाल दें। स्विच ऑन करने के बाद आपको बाल्टी को नहीं छूना चाहिए। वहीं अगर आपकी बाल्टी में पानी कम है और आपने हीटर भी चालू कर रखा है तो इस दौरान उसमें आपको पानी नहीं डालना चाहिए। ऐसा करने से आपको करंट लग सकता है।
10 हजार रुपये निवेश करके 10 सालों में इकट्ठा कर सकते हैं 23 लाख से ज्यादा रुपये, जानिए कैसे?
कई लोग काफी लंबे समय तक वॉटर हीटर रॉड की मदद से पानी को गर्म करते हैं। आपको यह गलती नहीं करनी चाहिए। पानी को हमेशा ऑप्टिमल टेंपरेचर पर गर्म करें। पानी के गर्म होने के बाद जब वॉटर हीटर रॉड को बंद कर दें उसके 15 से 20 सेकेंड बाद रॉड को पानी से बाहर निकालें।
आप जब भी बाजार में इमर्शन रॉड खरीदने जा रहे हैं उस दौरान आईएसआई मार्क वाला ही हीटर खरीदें। कई बार लोग सस्ते के चक्कर में लोकल कंपनी का वॉटर हीटर रॉड खरीद लेते हैं, जिसका इस्तेमाल करने पर हादसा होने की संभावना काफी ज्यादा रहती है।