कार खरीदने का बना रहें मन… तो ये है सबसे सही समय, डेढ़ गुना तक मिल सकती छूट; पढ़ें पूरी खबर

Spread the love

यूपी : यदि आप भी कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो दिसंबर सबसे सही समय है। इस महीने में डेढ़ गुना तक छूट मिल सकती है। आगे पढ़ें और पाएं पूरी जानकारी…

राजधानी लखनऊ में धनतेरस और दिवाली में बंपर बिक्री के बाद अब नए साल से पहले दिसंबर में भी कारों पर बंपर छूट मिल सकती है। कारोबारी बताते हैं कि मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियां साल के आखिर में स्टॉक क्लीयरेंस के लिए बेहतरीन स्कीम लाती हैं। इससे सामान्य दिनों की छूट का डेढ़ गुना तक डिस्काउंट मिल जाता है। हालांकि, सहालग के चलते इस बार कारों की बिक्री बढ़ी है। दिसंबर में भी खूब बिक्री होने की उम्मीद है।

नया साल लगने में अभी डेढ़ महीने से ज्यादा का वक्त बाकी है। हर किसी की चाहत होती है कि उसके पास नए मॉडल का वाहन हो। ऐसे में बाइक की खरीदारी करते वक्त ग्राहक नए साल में वाहनों की खूब बुकिंग कराते हैं। क्योंकि वह परिवहन विभाग में रजिस्ट्रेशन को महत्व देते हैं। कारोबारियों के मुताबिक कार खरीदने वाले ग्राहक नए साल से पहले दिसंबर में वाहन खरीदने में ज्यादा दिलचस्पी दिखाते हैं। क्योंकि, कार कंपनियां अपना स्टॉक क्लीयर करने के लिए अच्छी स्कीम लाती हैं।

इससे कई बार दिवाली से भी अच्छी बिक्री दिसंबर में हो जाती है। कारोबारी बताते हैं कि पिछले दो-तीन सालों के मुकाबले इस बार कारों का ज्यादा उत्पादन और बिक्री हुई है। ऐसे में कंपनियों व डीलरों के पास ठीक ठाक स्टॉक भी है। सहालग की वजह से बिक्री भी बढ़ी है। इससे उम्मीद है कि दिसंबर तक अच्छी बिक्री चलेगी। हालांकि, कारों पर बंपर डिस्काउंट कार कंपनियों व कारों के मॉडल के स्टॉक पर निर्भर करेगा। जिस कंपनी अथवा कार के मॉडल ज्यादा बचेंगे वह उतनी ही अच्छी छूट देगा।

दिसंबर तक अच्छी बिक्री व ऑफर की उम्मीद
अक्तूबर महीने में नवरात्र व दिवाली पड़ने की वजह से बहुत अच्छी बिक्री हुई है। इससे प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को नया जीवन मिला है। दो पहिया वाहन ने तो 54 फीसदी से ज्यादा बिक्री कर नए कीर्तिमान गढ़े हैं। सहालग होने की वजह से यह बिक्री नवंबर और दिसंबर तक भी बने रहने की उम्मीद है। स्टॉक रहने पर दिसंबर में कार कंपनियां भी अच्छे ऑफर देती हैं। -प्रतीक जैन, प्रदेश अध्यक्ष फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन

दिसंबर में सामान्य ऑफर से डेढ़ गुना तक छूट
मैन्यूफैक्चरिंग साल की वजह से नए साल में कार कंपनियां कारों के दाम बढ़ा देती हैं, जबकि नए साल से पहले स्टॉक क्लीयर करने के लिए दिसंबर में सामान्य ऑफर का डेढ़ गुना तक छूट देती हैं। सामान्य दिनों में एक कार पर जो छूट 30,000 की होती है, वह दिसंबर में करीब 50,000 तक की हो जाती है। -प्रदीप शुक्ला, जीएम सेल्स, सनी टोयोटा

दिसंबर तक कारों की खूब बनी रहेगी मांग
अक्तूबर में कारें और बाइकों की अच्छी बिक्री हुई है। नवंबर में सहालगों के लेकर खूब बुकिंग हो रही हैं। साल के खत्म होने से पहले ही गाड़ियों की डिमांड बढ़ने व से हमारे पास शॉर्टेज शुरू हो गई है। नवंबर से लेकर दिसंबर तक सहालगों के चलते खूब बिक्री की उम्मीद है। स्टॉक रहने पर ही कंपनियां बड़ी छूट देतीहैं। -सृजन बजाज, एमडी, ब्राइट मोटर्स एंड ब्राइट फोरवील सेल्स प्राइवेट लिमिटेड

बाइक में 54 फीसदी, कारों में 44 फीसदी बिक्री बढ़ी
इस साल अक्तूबर महीने में दोपहिया से लेकर चार पहिया वाहनों तक की खूब बिक्री हुई है। फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले प्रदेश भर में बाइकों की 54.39 फीसदी तो कारों की बिक्री 44.64 फीसदी बढ़ी है। जबकि, तीन पहिया में 16.64 फीसदी और कॉमर्शियल वाहन में 1.14 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है जबकि ट्रैक्टर की बिक्री में 28.44 फीसदी का इजाफा हुआ है।