Headlines

अगर आपको भी चाहिए सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी का लाभ? तो इस योजना में कर सकते हैं आवेदन

Spread the love

नई दिल्ली : भारत सरकार और राज्य सरकार कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाओं को चलाती है जिनके जरिए जरूरतमंद और गरीब वर्ग को लाभ दिया जाता है।

देश में कई तरह की योजनाएं चलती हैं जिनसे जुड़कर आप लाभान्वित हो सकते हैं। इन योजनाओं में कई तरह के लाभ देने का प्रावधान होता है। शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक में इन योजनाओं से लोग जुड़ते हैं। जैसे, एक योजना है जिसके तहत लोगों को सोलर पैनल लगाने पर सब्सिडी दी जाती है और इस योजना का नाम प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना है। इस योजना को भारत सरकार चलाती है और मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोग इस योजना से जुड़कर लाभ भी ले रहे हैं। अगर आप भी सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी चाहते हैं तो आप भी इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में…

कैसे जुड़ सकते हैं योजना से?
अगर आप भी इस पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको आवेदन करना होता है
आप पंजीकरण करवाने के लिए योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना है और फिर यहां से आप खुद को रजिस्टर करवा सकते हैं।

क्या आप पात्र हैं?
अगर आप इस पीएम सूर्य घर योजना से जुड़कर सोलर पैनल लगवाकर सब्सिडी लेना चाहते हैं, तो जान लें कि इस योजना का लाभ अगर आप मध्यम वर्ग से आते हैं तो आप पात्र हैं, जिन लोगों का खुद का घर है और जिन लोगों की सालाना आय डेढ़ लाख रुपये से कम है।

योजना के लाभार्थियों को ये लाभ मिलता है
जब आप इस पीएम सूर्य घर योजना से जुड़ते हैं तो आपको इसमें सोलर पैनल लगवाने पर सब्सिडी दी जाती है जो किलोवाट के हिसाब से मिलती है। साथ ही आपको 300 यूनिट बिजली भी मुफ्त देने का प्रावधान है। मौजूदा समय में काफी लोग इस योजना से जुड़कर लाभ ले रहे हैं।

कितनी सब्सिडी मिलती है?
इस योजना से जुड़ने पर अगर आप एक किलोवाट का सोलर पैनल लगवाते हैं तो आपको 30 रुपये की सब्सिडी मिलती है
2 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर लाभार्थी को 60 हजार रुपये की सब्सिडी देने का प्रावधान है
जबकि, 3 किलोवाट के सोलर पैनल के लिए 1 लाख 8 हजार रुपये दिए जाते हैं।