Headlines

सड़क पर ट्रैफिक पुलिस अगर छीन लेती है गाड़ी की चाबी, तो तुरंत करें ये काम

Spread the love

नई दिल्ली : हम में से अधिकतर लोगों के पास निजी वाहन है। कहीं पर सफर करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की तुलना में निजी वाहन काफी सुविधाजनक होते हैं। इसके अलावा इससे सफर करने पर समय की भी काफी बचत होती है। हालांकि, सड़क पर होने वाले हादसों को कम किया जा सके इसे देखते हुए यातायात से जुड़े कई नियमों को बनाया गया है। गाड़ी चलाते समय आपको यातायात से जुड़े इन नियमों का पालन करना जरूरी है।

अगर आप इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो आपका चालान कट सकता है। सड़क पर ट्रैफिक के नियमों का ठीक ढंग से पालन किया जा रहा है या नहीं? इसकी निगरानी करने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिस खड़ी रहती है। कई बार ट्रैफिक पुलिस वाहनों को रुकवाकर उसके कागज, डीएल आदि चीजों की जांच करती है।

कुछ मामलों में ट्रैफिक पुलिस वाहन चालक से जोर जबरदस्ती करती है और उसकी गाड़ी की चाबी को छीनकर अपने पास रख लेती है। ऐसी स्थिति में कई बार वाहन चालक घबरा जाता है।

इसी कड़ी में आज हम आपको कुछ जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जा रहे गलत व्यवहार की शिकायत कर सकते हैं।

आपने किसी प्रकार के ट्रैफिक नियम को तोड़ा हो या न तोड़ा हो, ट्रैफिक पुलिस किसी भी स्थिति में आपके साथ कोई गलत व्यवहार नहीं कर सकती है। इसके अलावा वह आपकी गाड़ी की चाबी भी छीनकर अपने पास नहीं रख सकती है। इसको लेकर उसके पास कोई अधिकार नहीं है।

यही नहीं ट्रैफिक पुलिस न तो आपको गिरफ्तार कर सकती है और न ही आपके दस्तावेजों को जब्त कर सकती है। अगर कोई ट्रैफिक पुलिस ऑफिसर आपके साथ गलत व्यवहार करता है या आपकी गाड़ी की चाबी छीन लेता है तो आप इस घटना के वीडियो को रिकॉर्ड करके इसकी शिकायत ट्रैफिक पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी से कर सकते हैं। इसके अलावा आप वीडियो को ट्रैफिक पुलिस के संबंधित विभाग को टैग करके सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं।