Headlines

अगर आपके बैंक खाते में भी नहीं आई 18वीं किस्त, तो तुरंत करें इन हेल्पलाइन पर संपर्क

Spread the love

नई दिल्ली : पीएम किसान योजना के अंतर्गत सिर्फ किसानों को ही लाभ दिए जाते हैं। दरअसल, भारत सरकार की इस योजना के अंतर्गत जो किसान गरीब वर्ग से आते हैं या जो जरूरतमंद हैं और साथ ही योजना के लिए पात्र हैं, वे ही इस योजना का लाभ ले सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत सालाना 6 हजार रुपये दिए जाते हैं और इस पैसे को 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दिया जाता है। इसी क्रम में बीते दिन 5 अक्तूबर 2024 को 18वीं किस्त जारी की गई जिसका लाभ करोड़ों किसानों को मिला, लेकिन अगर आपके बैंक खाते में अब तक किस्त के पैसे नहीं आए हैं तो आप कुछ हेल्पलाइन पर कॉल करके मदद ले सकते हैं और साथ ही जान सकते हैं कि आपको किस्त का लाभ क्यों नहीं मिला। तो चलिए जानते हैं ये हेल्पलाइन नंबर्स कौन से हैं। किसान अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

इन किसानों को मिला लाभ
दरअसल, 18वीं किस्त बीती 5 अक्तूबर को जारी हुई जिसका लाभ 9.4 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसानों को मिला। इसके लिए सरकार की तरफ से 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि पात्र किसानों के बैंक खाते में भेजी गई। इस किस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीबीटी के माध्यम से लाभार्थियों के बैंक खाते में ट्रांसफर किया।

इन लोगों की अटक सकती है किस्त:-
जिन लोगों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई है वे लोग किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं
योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए भू-सत्यापन करवाना भी जरूरी है, लेकिन अगर आपने ये काम नहीं करवाया है तो आपकी किस्त अटक सकती है

किस्त का लाभ लेने के लिए बैंक खाते से आधार कार्ड का भी लिंक होना जरूरी है, अगर ये काम आपने नहीं किया है तो भी आप किस्त के लाभ से वंचित रह सकते हैं।

नहीं आई किस्त, तो इन नंबर्स पर कर सकते हैं कॉल:-
18वीं किस्त का लाभ अगर आपको भी नहीं मिला है तो आप योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 पर कॉल करके किस्त अटकने का कारण जान सकते हैं
योजना का एक टोल फ्री नंबर भी है, इसलिए आप इस टोल फ्री 1800115526 नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं।

अगर आपको किस्त के बारे में जानकारी चाहिए या योजना के बारे में कुछ जानना है तो भी आप योजना के इस 011-23381092 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं
इन हेल्पलाइन नंबर्स के अलावा आप योजना की आधिकारिक ईमेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर ईमेल भी कर सकते हैं।