Headlines

नरक चतुर्दशी पर एक दिन में कैसे करें पूरे घर की सफाई? ये रहे आसान टिप्स और ट्रिक्स

Spread the love

नई दिल्ली : नरक चतुर्दशी पर साफ सफाई की जाती है, लेकिन एक दिन में पूरे घर को कैसे साफ कर सकती हैं। यहां आपको साफ सफाई के कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स दिए जा रहे हैं, जिसे अपनाकर काम सरल बनाया जा सकता है।

घर की साफ-सफाई करना बहुत ही मुश्किल काम है। मुश्किल होने के साथ-साथ इसमें समय भी बहुत लगता है। त्योहारों से पहले पूरे घर की साफ सफाई की जाती है। दिवाली में तो साफ सफाई के लिए एक खास पर्व ही निर्धारित है। 30 अक्तूबर को नरक चतुर्दशी मनाई जा रही है। इस दिन घर की साफ सफाई की जाती है। हालांकि एक दिन में पूरे घर की सफाई करना आसान काम नहीं है। लेकिन अगर आपको सही तरीका पता हो तो आसानी से पूरे घर की सफाई भी कर सकते हैं और इसमें वक्त भी कम लेगा।

रोजाना झाड़ू-पोछा तो लगभग हर घर में ही होता है लेकिन कोने-कोने की सफाई, घर में फैला और बिखरा सामान, जिसके कारण घर गंदा लगता है, उसे साफ करने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि नरक चतुर्दशी पर एक दिन में आप पूरे घर को कैसे साफ कर सकती हैं। यहां आपको साफ सफाई के कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स दिए जा रहे हैं, जिसे अपनाकर काम सरल बनाया जा सकता है।

बेकार चीजों को घर से बाहर करें

बहुत बार ऐसा होता है कि कुछ ऐसी चीजें घर ले आते हैं जिनकी हमें कोई जरूरत नहीं होती। कुछ ऐसी भी चीजें ऐसी होती हैं जिनका अब आप उपयोग नहीं करते हैं, जैसे पुराने कपड़े, पर्दे या कवर, इसके अलावा बच्चों के पुराने खिलौने, टूटा फर्नीचर आदि। ये सामान घर की जगह घेरने का काम करते हैं। सबसे पहले तो ऐसी चीजें, जो काम की नहीं हैं या आपके लिए उपयोगी नहीं हैं, उसे घर के बाहर कर दें। अगर वह किसी और के काम की हैं तो उसे बांट दें। लेकिन घर से बाहर निकाल दें। इससे घर की भरी हुई जगह खाली होगी।

एक साथ मिल कर करें काम

अगर एक दिन में पूरे घर की साफ सफाई करनी है तो परिवार के सभी सदस्यों के साथ मिलकर काम करना होगा। बच्चों से लेकर बड़ों तक सबकी क्षमता अनुसार काम बांट दें। इससे समय भी बचेगा और कई दिनों का काम घंटों में निपटा सकते हैं। इसके लिए ऊंची जगहों की साफ सफाई का जिम्मा किसी लंबे या बड़े सदस्य को दें। डस्टिंग या झाड़-पोछ का काम बच्चों या घर के बुजुर्गों को दे सकते हैं।

घर के कम सामान वाले कमरे से करें शुरू

सबसे पहले जिन कमरों में सामान या फर्नीचर सबसे कम हो, वहां से साफ सफाई की शुरुआत करें। ऐसी जगहों पर कम वक्त लगता है और गंदगी भी कम होती है। इसके बाद बेडरूम, लिविंग रूम इसमें शामिल हैं। घर के कोने-कोने के जाले साफ करें। साथ ही पखों को साफ करें।

रसोई घर और शौचालय पर विशेष ध्यान

घर के दो हिस्सों की सफाई पर सबसे अधिक ध्यान देना चाहिए। पहला रसोईघर और दूसरा बाथरूम। रसोई घर में सामान ज्यादा होता है और दीवारों से लेकर स्लैब तक पर चिपचिपी धूल जम जाती है। स्क्रबर की सहायता से इसे साफ कर लें। किचन के डिब्बे और कंटेनर को अच्छे से पोछ लें या खाली हों तो धो लें। इसी तरह बाथरूम की सिंक, टाॅयलेट पाॅट, टाइल्स आदि को अच्छे से धोकर चमका दें।