Headlines

पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़कर कितना लोन ले सकते हैं आप और क्या है इसकी शर्तें? यहां जानें

Spread the love

नई दिल्ली : भारत सरकार की अपनी कई योजनाएं हैं जिनसे जुड़कर मौजूदा समय में एक बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में एक योजना है पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना जिसे पिछले साल सितंबर माह में केंद्र सरकार द्वारा शुरू किया गया। अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको कई तरह के आर्थिक लाभ दिए जाते हैं। इसी में से एक लाभ है लोन का। दरअसल, पीएम विश्वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद आपको आर्थिक लाभ के अलावा लोन की सुविधा भी मिलती है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपको कितना लोन मिल सकता है और इसकी शर्तें क्या हैं? शायद नहीं, तो चलिए यहां जानने की कोशिश करते हैं। आप अगली स्लाइड्स में इस बारे में जान सकते हैं…

कितना लोन मिलता है?
दरअसल, अगर आप प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जुड़ते हैं तो आपको इसमें कई तरह के लाभ के अलावा लोन की सुविधा भी मिलती है। इसमें आप कुल 3 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं। ये जान लें कि ये लाभ केवल उन्हीं लोगों को मिलता है जो इस योजना के लाभार्थी हैं।

इसके अलावा जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत मिलने वाली बेसिक ट्रेनिंग को पूरा कर लेते हैं, वे एक लाख रुपये तक के लोन के लिए पात्र माने जाते हैं
वहीं, दो लाख रुपये का अतिरिक्त लोन उन लोगों को मिलता है जिन्होंने पहली किस्त का लाभ उठाया है और एक मानक ऋण खाता बनाए रखा है

इसमें एक और शर्त ये होती है कि आप जो भी व्यवसाय करते हैं उसमें आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन को अपनाना अनिवार्य होता है
अगर आप इन शर्तों को पूरा करते हैं तो आप लोन ले सकते हैं।

कैसे मिलता है?
जो लोग पात्र हैं वे पहले एक लाख रुपये का लोन लेते हैं जिसे आपको 18 महीने में चुकाना होता है

इसके बाद आप 2 लाख रुपये का लोन 30 महीने की अवधि के लिए ले सकते हैं

इसके लिए आपको 5 प्रतिशत रियायती ब्याज दर देनी होती है। हालांकि, ये लोग आपको बिना कुछ गिरवी रखे दिया जाता है।

यहां कर सकते हैं संपर्क
अगर आपको लोन लेना है तो आप योजना की आधिकारिक हेल्पलाइन 18002677777 पर कॉल कर सकते हैं

आप योजना की आधिकारिक ईमेल पर pm-vishwakarma@dcmsme.gov.in भी संपर्क कर सकते हैं